फोटो गैलरी

Hindi Newsकफारा के सेतुवाही मेले का हुआ आगाज

कफारा के सेतुवाही मेले का हुआ आगाज

कफारा के ऐतिहासिक मेला का पूर्व कैबिनेट मंत्री निघासन विधायक पटेल राम कुमार वर्मा ने पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान श्री लीला नाथ मेला मंदिर समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर पूर्व मंत्री का सम्मान...

कफारा के सेतुवाही मेले का हुआ आगाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कफारा के ऐतिहासिक मेला का पूर्व कैबिनेट मंत्री निघासन विधायक पटेल राम कुमार वर्मा ने पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान श्री लीला नाथ मेला मंदिर समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर पूर्व मंत्री का सम्मान किया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम में मामूली परिवर्तन के साथ निघासन के विधायक और पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा उद्घाटन के लिए मेला पहुंचे। पूर्व मंत्री के साथ धौरहरा के विधायक बाला प्रसाद अवस्थी को भी आना था। पर लखनऊ में अचानक एक बैठक में बुला लिया गया। जिस वजह से वो उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंच सके। पूर्व मंत्री ने वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार मंदिर में पूजन भी किया। उद्घाटन के बाद मेला क्षेत्र वासियों के लिए खोल दिया गया। श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान,सत्तुदान और शिव पूजन किया।मेला आयोजन समिति ने पूर्व मंत्री को बताया कि मंदिर की जमीन विवादित है। जिसका मामला कमिश्नरी न्यायलय में विचाराधीन है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि भू माफियाओं से जमीनों को मुक्त कराया जाए। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यहां के मामले को शासन स्तर पर रखा जाएगा। इस दौरान मेला अध्यक्ष राशीष अवस्थी उपाध्यक्ष हरिहर दत्त अवस्थी कोषाध्यक्ष अशोक निगम सचिव हरीश अवस्थी,सन्तोष शुक्ला सहित अजय शुक्ला उमेश अवस्थी,भाजपा युवा नेता नरेंद्र वर्मा,शिवदयाल जायसवाल,उमा प्रसाद अवस्थी, बांकेलाल चौहान श्री कृश्ण अवस्थी, कन्हैया लाल बाजपेई आशुतोष मिश्रा एडवोकेट सुजई कुंडा श्रवण मिश्रा रामकुमार मिश्रा एवं भारी संख्या में ग्रामवासी क्षेत्रवासी भक्तगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें