फोटो गैलरी

Hindi Newsचाऊमीन खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी, प्रबंधक समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

चाऊमीन खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी, प्रबंधक समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

शहर के बीआरबी स्कूल में शुक्रवार को चाऊमीन खाने के बाद बीस से अधिक बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। बच्चों की हालत बिगड़ने पर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराकर परिजनों के साथ घर भेज दिया। डीएम...

चाऊमीन खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी, प्रबंधक समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के बीआरबी स्कूल में शुक्रवार को चाऊमीन खाने के बाद बीस से अधिक बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। बच्चों की हालत बिगड़ने पर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराकर परिजनों के साथ घर भेज दिया। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और बीएसए-डीआईओएस ने जांचकर कैंटीन को बंद करा दिया है। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने चाऊमीन समेत छह सैंपल भरकर लैव को भेजे हैं। स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य एवं कैंटीन संचालक पर एडीएम-ई के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। बरेली-मार्ग स्थित बीआरबी स्कूल में शुक्रवार की सुबह में करीब साढ़े दस बजे लंच किया गया। इस दौरान बच्चों ने स्कूल में संचालित कैंटीन से चाऊमीन खरीदकर खाई और कुछी देर में बच्चों की हालत बिगड़ गई। इस पर स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों का उपचार शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया और यहां जल्दी उपचार कराकर बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। यह मामला जब नवागत डीएम अनीता श्रीवास्तव के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट श्रीराम यादव, डीआईओएस राकेश यादव, बीएसए प्रेमचंद्र यादव को जांच करने के लिए भेज दिया और कैंटीन सीज करने के निर्देश दिए। इस पर प्रशासनिक टीम ने पहले डाक्टर के यहां जानकारी ली तो डाक्टर से पता चला कि यहां 24 बच्चे उपचार को आए थे और पांच की हालत ज्यादा बिगड़ी थी तो उपचार कर भेज दिया। इसके बाद टीम स्कूल पहुंच गई और यहां से कैंटीन से खाद्य विभाग टीम के जिला अभिहीत अधिकारी ने चाऊमीन, बैच पुलाओ, टामटर सास-सोया सास, वनस्पति, नमक का सैंपल भरे हैं। जिला अभिहीत अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट खाद्य पदार्थ सामग्री संदिग्ध लग रही थी। इसके अलावा कैंटीन का रजिस्ट्रेशन न होने पर फूड एक्ट में प्रबंधक सुभाष बत्तरा निवासी सिविल लाइंस, प्रधानाचार्य राजीव सिंह राठौर निवासी मेगा सिटी संजय नगर बरेली, कैंटीन संचालक विनीत कश्यप निवासी मीराजी चौकी पर एडीएम-ई के यहां मुकदमा दर्ज कराया है। इधर बच्चों की हालत बिगड़ने को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके चलते शुक्रवार को स्कूल में प्रशासनिक अफसरों के साथ सीओ सिटी अभिषेक यादव व स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. कौशल गुप्ता समेत कई अफसर मौजूद रहे। इंसेटइन बच्चों की बिगड़ी हालतशहर के बरेली मार्ग स्थित बीआरबी स्कूल में शुक्रवार को दो दर्जन बच्चों की चाऊमीन खाने से हालत बिगड़ गई। जिसमें अर्जित, कार्तिक जाधव, गौरी, अलीजा, सलौनी, हर्षित, हिरा, प्रियंका तोमर, आयुष पटेल, दानम सिंह, यश, स्नेहा, एमन, महावेश, प्रानजली, पूजा, प्राधी, सुहानी, अलमेश्वर, अभय, रिया, अदिति, अदित्या समेत दो दर्जन बच्चों की हालत खराब हुई जिसमें से पांच बच्चों की हालत नाजुक थी। इंसेटखबर लगते ही छिुपा दिए साक्ष्यबीआरबी स्कूल में शुक्रवार को जब चाऊमीन खाने से बच्चों की हालत बिगड़ गई और उनका उपचार कराया गया। इधर जब यह मामला अफसरों तक पहुंचा और इसकी खबर कैंटीन संचालक विनीत कश्यप को लगी तो उसने तत्काल कैंटीन से सभी खाद्य पदार्थों के साक्ष्य हटा दिया। इसके बाद भी सिटी मजिस्ट्रेट और पुुलिस ने इधर-उधर खंगालकर साक्ष्यों को ढूंढा है। इंसेटगंदगी में बन रही थी खाद्य सामग्रीशहर के बीआरबी स्कूल में बच्चों से लंच के नाम पर कैंटीन में पैसा भले ही मनमानी वसूले जा रहे हों। लेकिन खानपान की सामग्री में जमकर मिलीवटी और गंदगी के बीच लंच दिया जा रहा है। बतादें कि जब प्रशासनिक टीम ने कैंटीन खंगाली तो देखने को मिला की जिस वनस्पति में बच्चों चाऊमीन और अन्य सामान तलकर दिया जा रहा था। वह गंदगी में मिला हुआ था। इंसेटकैंटीन में घरेलू गैस का हो रहा था इस्तेमालशहर के बीआरबी स्कूल की कैंटीन में जमकर नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही थी यहां तक कि स्कूली बच्चों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा था। टीम को कैंटीन से इस्तेमाल में घरेलू गैस सिलेंडर मिला है, जबकि कैंटीन में कामर्शियल सिलेंडर होनी चाहिए। इस पर डीएसओ रामेन्द्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। इंसेटडीएम ने दिए कैंटीन बंद कराने के निर्देशडीएम अनिता श्रीवास्तव ने बीआरबी स्कूल की कैन्टीन के खाद्य पदार्थ खाने से बीमार हुए बच्चों की जांच प्रक्रिया शुरू करा दी है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए प्रकरण की प्राथमिक जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला खाद्य अधिकारी को मौके पर भेजकर बयान दर्ज कराएं हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से बीआरबी स्कूल की कैन्टीन को बंद कराया जाए। इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अवश्य कराई जाएगी।वर्जनऐसा कुछ नहीं था चाऊमीन सभी स्टाफ व बच्चों ने खाई थी, लेकिन दो-तीन बच्चों के पेड़ में दर्द हो रहा था और कुछ बच्चों को दूसरी तखलीफ थी, इसलिए मैंने सभी बच्चों उपचार के लिए भेजा था, यह मामला एक पत्रकार ने जबदस्ती फैलाया है। --सुभाष बत्ता, स्कूल प्रबंधकवर्जनमैंने मौके पर जाकर खुद जांच पड़ताल की है कैंटीन में गंदगी और खाद्य सामग्री संदिग्ध मिली है मैंने यह रिपोर्ट डीएम को दी है, अग्रिम कार्रवाई डीएम स्तर से की जाएगी। --श्रीराम यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें