फोटो गैलरी

Hindi Newsगुटखा मुंह में दबाकर बीएसए के पास पहुंचे कर्मचारी पर गिरी गाज

गुटखा मुंह में दबाकर बीएसए के पास पहुंचे कर्मचारी पर गिरी गाज

शाहजहांपुर जिले में गुटखा खाने पर पहली बार किसी सरकारी कर्मचारी को निलंबित किया गया है। गुटखा खाकर बीएसए से फाइल पर...

गुटखा मुंह में दबाकर बीएसए के पास पहुंचे कर्मचारी पर गिरी गाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर जिले में गुटखा खाने पर पहली बार किसी सरकारी कर्मचारी को निलंबित किया गया है। गुटखा खाकर बीएसए से फाइल पर हस्ताक्षर कराने जाना चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को महंगा पड़ गया। बीएसए ने उसकी फटकार लगाते हुए अनुशासनहीनता माना। आदेशों को नहीं मानने पर कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया।

योगी सरकार बनने के बाद सरकारी दफ्तरों में पान और पुड़िया खाने पर प्रतिबंध लग गया। बीएसए ने भी अपने कर्मचारियों से सख्त रूप से आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए थे। फिर भी दफ्तर का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेश कुमार नहीं माना। शुक्रवार को नरेश फाइल पर हस्ताक्षर कराने के लिए बीएसए देवेंद्र पांडेय के पास पहुंच गए। फाइल रखने पर गुटखे की दुर्गंध बीएसए को महसूस हुई। उन्होंने नरेश को आड़े हाथों लेते हुए मुंह खुलवाकर देखा तो वह गुटखा दबाए हुए थे।बीएसए ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया। पांडेय ने बताया कि नरेश कुमार मना करने के बाद भी दफ्तर में गुटखा खा रहे थे। गुटखा खाने के बाद इधर-उधर थूकते भी थे। जिस कारण उन पर कार्रवाई कर दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें