फोटो गैलरी

Hindi Newsएक बाइक पर जा रहे थे पांच लोग, हादसे में दो की मौत

एक बाइक पर जा रहे थे पांच लोग, हादसे में दो की मौत

लखीमपुर शहर के बाहरी इलाके में हादसे से भड़के लोगों ने ट्रक का घेराव कर लिया। इसके बाद हंगामा करते हुए रोड जाम कर दियामहेवागंज-खीरी। लखीमपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार की सुबह सैधरी गांव के पास...

एक बाइक पर जा रहे थे पांच लोग, हादसे में दो की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर शहर के बाहरी इलाके में हादसे से भड़के लोगों ने ट्रक का घेराव कर लिया। इसके बाद हंगामा करते हुए रोड जाम कर दियामहेवागंज-खीरी। लखीमपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार की सुबह सैधरी गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक पर सवार पूरे परिवार को रौंद दिया। हादसे के समय बाइक पर चार बच्चों समेत छह लोग सवार थे। हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां, मामा और दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और रोड जाम कर दी। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया और घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उनका इलाज जारी है। फरधान थाना क्षेत्र के गांव शिवराजपुर देवकली निवासी जगजीवन लाल की पत्नी गुडाना देवी बुधवार को अपने मायके कोतवाली सदर के गांव बुढ़नापुर महेवा जा रही थी। मायके में उनके एक मुण्डन संस्कार का कार्यक्रम था। गुडाना को उसमें शामिल होना था। बाइक पर गुडाना अपने चार बच्चों के साथ सवार थी। बाइक उनका भाई मनोज चला रहा था। रास्ते में सैधरी गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पूरे परिवार को रौंद दिया। हादसे में रुचि (13) और शिल्पी (10) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मामा मनोज, मां गुडाना और गुडाना के बच्चे नैना (4) व चन्दन (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना पाकर सीओ सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना की सूचना जब महेवा गांव पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घर की खुशियां गम में तब्दील हो गई है। घर में हुई दो मौतों से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें