फोटो गैलरी

Hindi Newsपीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी और आईएमए की बेगूसराय शाखा की ओर से बैरवा मुसहरी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कैंप का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के...

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Apr 2017 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी और आईएमए की बेगूसराय शाखा की ओर से बैरवा मुसहरी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कैंप का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेंद्र प्रसाद चौधरी, आईएमए के सचिव डॉ. एस पंडित, राजद के शिव कुमार साह ने किया।

मौके पर डॉक्टरों ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस तरह का शिविर पिछड़े इलाकों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। शिविर के माध्यम से हर प्रकार के लोगों का इलाज आसानी से किया जा सकता है। सुदूरवर्ती इलाकों में ऐसे शिविर से लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है। मौके पर डॉ. एनआर सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. हरगोविंद, डॉ. अभिषेक गौरव, डॉ. गणेश कुमार, डॉ. सुमन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, डॉ. कैलाश पोद्दार, डॉ. विशाल, डॉ. आलोक, डॉ. अमित, डॉ. मनीष, डॉ. आरके तिवारी, डॉ. कमलेश, डॉ. रमण, डॉ. एसआर पंडित, मोहित अग्रवाल, पंकज चौधरी, मनोवर रहमान, रमेश शैलेश आदि थे । कैम्प में लगभग 200 रोगियों का इलाज किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें