फोटो गैलरी

Hindi Newsविस में हंगामे की भेंट चढ़े कई अहम सवाल

विस में हंगामे की भेंट चढ़े कई अहम सवाल

हंगामे के कारण गली-नाली निर्माण, खेतों को पानी देने की सुविधा और युवकों को रोजी-रोजगार, मध्याह्न भोजन के रसोइए को कम मानदेय मिलने जैसे सवाल बुधवार को विधानसभा में नहीं पूछे जा सके। सदन में विधायी...

विस में हंगामे की भेंट चढ़े कई अहम सवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Mar 2017 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

हंगामे के कारण गली-नाली निर्माण, खेतों को पानी देने की सुविधा और युवकों को रोजी-रोजगार, मध्याह्न भोजन के रसोइए को कम मानदेय मिलने जैसे सवाल बुधवार को विधानसभा में नहीं पूछे जा सके।

सदन में विधायी कार्य नहीं होने के कारण अल्पसूचित के दो, तारांकित प्रश्न में 243 और ध्यानाकर्षण के दो सवालों का जवाब नहीं हो सका। महत्वपूर्ण मामलों को शून्यकाल में नहीं उठाया जा सका।

इन महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर नहीं हो सके

रोजगार मिलने तक बेरोजगारों को मिले रोजगार भत्ता, पटना के बिहटा में सूखी दनवा नदी पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान, मध्याह्न भोजन के रसोइए को मात्र 10 महीने का मिल रहा मानदेय।

इनके थे सवाल

मिथिलेश तिवारी, श्याम रजक, समीर कुमार महासेठ, संजीव चौरसिया, शक्ति सिंह यादव, रवीन्द्र सिंह, सावित्री देवी, कुंती देवी, शंभूनाथ यादव, डॉ. फराज फातमी, सचीन्द्र प्रसाद सिंह, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विजय कुमार खेमका, डॉ. जावेद, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम आदि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें