फोटो गैलरी

Hindi Newsजोर का झटकाः बिहार में बिजली हुई 55 फीसदी महंगी

जोर का झटकाः बिहार में बिजली हुई 55 फीसदी महंगी

बिहार में बिजली 55 फीसदी महंगी हो गई। एक अप्रैल 2017 से लागू होने वाली बिजली दरों की घोषणा शुक्रवार को बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने की। हालांकि आयोग के इस निर्णय के बावजूद राज्य सरकार अनुदान देकर...

जोर का झटकाः बिहार में बिजली हुई 55 फीसदी महंगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में बिजली 55 फीसदी महंगी हो गई। एक अप्रैल 2017 से लागू होने वाली बिजली दरों की घोषणा शुक्रवार को बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने की। हालांकि आयोग के इस निर्णय के बावजूद राज्य सरकार अनुदान देकर बिजली सस्ती कर सकती है।

आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी, सदस्य आरके चौधरी व राजीव अमित ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब तक की टैरिफ में बीपीएल, ग्रामीण उपभोक्ता, कृषि व ग्रामीण व्यवसायिक उपभोक्ताओं को मिलने वाले अनुदान का जिक्र रहता था। पहली बार बिजली कंपनी ने राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान का जिक्र किए बगैर टैरिफ पिटिशन फाइल की थी। इस कारण बिजली दर में वृद्धि करने की विवशता आ गई। कंपनी ने 84 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, लेकिन 55 फीसदी वृद्धि की गई है। 
कोट
केन्द्रीय विद्युत अधिनियम में तय प्रावधानों के तहत नई बिजली दरों की घोषणा बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने की है। बिजली दर तय करने में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं रहती है। वैसे राज्य सरकार इस फैसले पर विचार करेगी।
- बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ऊर्जा एवं वाणिज्यकर मंत्री, बिहार

एक नजर में टैरिफ 
शहरी क्षेत्र

यूनिट  

एक अप्रैल से  

मौजूदा दर      

1-100 

 5.75 रुपए /यूनिट

 3.00 रुपए /यूनिट  

101-200 

 6.50 रुपए /यूनिट

3.65  रुपए /यूनिट

201-300 

7.25 रुपए /यूनिट

 4.35 रुपए /यूनिट

201-300

 7.25 रुपए /यूनिट

4.35 रुपए /यूनिट

300 से अधिक

 8.00 रुपए /यूनिट

 5.45 रुपए /यूनिट

ग्रामीण क्षेत्र 

यूनिट  

एक अप्रैल से  

मौजूदा दर      

0-50 

 5.75 रुपए /यूनिट

 2.10 रुपए /यूनिट  

51-100 

6.00 रुपए /यूनिट

2.40 रुपए /यूनिट

100 से ऊपर 

6.25 रुपए /यूनिट

  2.80 रुपए /यूनिट

 

सिंचाई
ग्रामीण इलाका  800 रुपए महीना हॉर्सपावर                   120 रुपए महीना हॉर्सपावर
शहरी इलाका    2100 रुपए महीना हॉर्सपावर                   60 रुपए महीना हॉर्सपावर

पड़ोसी राज्यों में बिजली दर

उपभोक्ता

 बिहार

 प¯बंगाल  

यूपी

एमपी   

राजस्थान

बीपीएल- ग्रामीण

 1.70

 3.42

2.50  

2.90  

 5.05

बीपीएल-शहरी

 2.05

 3.42    

2.50  

2.90 

 5.05

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता

2.25

 4.89

5.65

4.07

5.30

ग्रामीण व्यवसायिक

 2.40 

6.10  

3.65

6.40  

8.85

शहरी घरेलू उपभोक्ता

3.55

5.04 

 5.65 

4.27

 5.30

शहरी व्यवसायिक

6.95 

6.12    

8.95 

6.40  

8.85

छोटे उद्योग

 6.85  

6.40

 8.95  

7.75  

5.95

बड़े उद्योग 

 8.00

9.34

9.80  

 8.00  

 ---  

नोट : रुपए प्रति यूनिट में है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें