फोटो गैलरी

Hindi Newsसहरसा के अंचलाधिकारी रिश्वत लेते धराए

सहरसा के अंचलाधिकारी रिश्वत लेते धराए

बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने सहरसा सदर के ककहरा प्रखंड के अंचलाधिकारी को गुरुवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। चौकीदार मोहन यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। यादव ने निगरानी विभाग में उनके...

सहरसा के अंचलाधिकारी रिश्वत लेते धराए
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 Feb 2016 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने सहरसा सदर के ककहरा प्रखंड के अंचलाधिकारी को गुरुवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। चौकीदार मोहन यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। यादव ने निगरानी विभाग में उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि लंबित विपत्र के भुगतान के लिए अंचलाधिकारी अनिल सिंह उनसे चालीस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

शिकायत के बाद इसके सत्यापन के लिए निगरानी विभाग ने एक विशेष टीम का गठित की। 
अंचलाधिकारी गुरुवार की सुबह 7.30 बजे उनके आवास सहरसा के न्यू कॉलोनी पर गिरफ्तार किया जब वे यादव से 20 हजार रुपए की रकम ले रहे थे। गिरफ्तार कर उन्हें पटना लाया जा रहा है, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इधर पटना स्थित उनके आवास पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की। अनिल कुमार सिंह बेगूसराय के रहने वाले हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें