फोटो गैलरी

Hindi Newsविस अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री से मिलेगा आईएएस एसोसिएशन

विस अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री से मिलेगा आईएएस एसोसिएशन

आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन बिहार शाखा का प्रतिनिधिमंडल दो-तीन दिनों में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी मिलेगा। एसोसिएशन ने...

विस अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री से मिलेगा आईएएस एसोसिएशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन बिहार शाखा का प्रतिनिधिमंडल दो-तीन दिनों में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी मिलेगा।

एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि ज्ञापन की कॉपी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केन्द्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय और केन्द्रीय आईएएस एसोसिएशन को सौंपी जाएगी। एसोसिएशन की ओर से दावा किया गया है कि रविवार को आईएएस भवन में हुई बैठक में करीब 110 आईएएस अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही एसोसिएशन ने मोहनियां के तत्कालीन एसडीएम जितेन्द्र गुप्ता मामले में कोर्ट के आदेश के बाद उन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है जो एफआईआर दर्ज करने से लेकर उनकी गिरफ्तारी तक में शामिल थे। यह भी निर्णय लिया गया कि सुधीर कुमार से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए रोजना एसोसिएशन के कोर कमेटी की बैठक होगी।

ये भी पढ़ें: बिहार आइएएस अफ़सरों ने कहा, मुख्यमंत्री का भी मौखिक आदेश नहीं मानेंगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें