फोटो गैलरी

Hindi Newsदलितों ने किया बिजली कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन

दलितों ने किया बिजली कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन

बिजली चोरी के किथत झूठे मुकदमें में फंसाए जाने का विरोध करते हुए दलितों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया । यह प्रदर्शन शनिवार को बरबीघा अंचल बिजली कार्यालय पर पिंजड़ी पंचायत के महमदा गांव के दलितों ने किया।...

दलितों ने किया बिजली कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली चोरी के किथत झूठे मुकदमें में फंसाए जाने का विरोध करते हुए दलितों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया । यह प्रदर्शन शनिवार को बरबीघा अंचल बिजली कार्यालय पर पिंजड़ी पंचायत के महमदा गांव के दलितों ने किया। प्रदर्शन की वजह से कार्यालय में मौजूद अधिकारी कार्यालय छोड़ कर चले गए।विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शनिचर पासवान, रामबृक्ष पासवान, रामभरोसे ने बताया कि शिविर में दलित परिवारों के द्वारा आवेदन देकर बिजली कनेक्शन लगाने की मांग की गई थी। कई महीने बीतने के बाद भी बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया गया। उनका आरोप है कि उसी कनेक्शन को लगाने के लिए बिजली विभाग के मिस्त्री और अधिकारी प्रत्येक कनेक्शन पर ₹6000 की मांग कर रहे थे। जब हम लोगों ने इतनी मोटी रकम देने से इनकार किया तो बिजली चोरी का झूठा मुकदमा कर दिया गया।जबकि ग्रामीण मनोज, छत्रपति ने बताया कि हम लोगों के घर में कभी बल्ब भी नहीं जलता है फिर भी बिजली चोरी का आरोप लगा कर दलित परिवारों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उच्च अधिकारी इसकी जांच कर इंसाफ दे नहीं तो हम लोग आमरण अनशन और आत्मदाह तक करेंगे।मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया पवन किशोर, महेश सिंह, भुट्टू सिंह सहित अन्य ने बताया कि बिजली मिस्त्री और अधिकारी के द्वारा लगातार ग्रामीणों का शोषण किया जाता है। उच्चाधिकारी इसकी जांच कर गरीबों को न्याय दें।वहीं सिया महिला देवी ने बताया कि उनको 18 हजार रूपया का बिल थमा दिया गया है जो की पूरी तरह से नाजायज है। बिल सुधारने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मी मोटी रकम की मांग करते हैं। गरीब आदमी यह कहां से देगा। ग्रामीणों ने कनीय अभियंता अनिल झा को बाद में बुलाकर ज्ञापन सौंपा।उधर सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि बिजली चोरी का मुकदमा स्थल पर जाकर बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर किया गया है। जिन लोगों के घरों में बिजली की चोरी हो रही थी, उन्हीं के ऊपर मुकदमा किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें