फोटो गैलरी

Hindi Newsसरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का उठायें लाभ

सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का उठायें लाभ

सरकार किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं सहित आम लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसकी जानकारी लेकर सही लाभ उठायें। खुले में शौच न करें। खुले में शौच करने से कई प्रकार की बीमारी होती है।...

सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का उठायें लाभ
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं सहित आम लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसकी जानकारी लेकर सही लाभ उठायें। खुले में शौच न करें। खुले में शौच करने से कई प्रकार की बीमारी होती है। उक्त बातें बीडीओ आनंद मोहन ने गुरुवार को साइडपर मोहल्ले में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेते हुए कही। इस मौके पर नगर पंचायत के पूर्व उप मुख्य पार्षद डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सूबे की सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं चला रही है। इसका लाभ उठायें। नेहरू युवा केन्द्र के जिला सलाहकार समिति सदस्य डॉ. आशुतोष कुमार ने कहा कि केन्द्र की सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसका लाभ लें। भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं। युवाओं को सही रास्ता दिखाना हम सबका दायित्व है। प्रशिक्षक रमेश कुमार पान ने आये हुए युवाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शौचालय निर्माण सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के संयोजक बिरजु राजवंशी ने बताया कि यह युवा संसद कार्यक्रम रघुनंदन व्यास ब्यॉज क्लव पंडितपुर एवं परिवर्त्तन युवा क्लव गांधी टोला के सहयोग से किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ आनंद मोहन, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. अनिल कुमार, विकास कुमार, सुबेन्द्र राजवंशी, रमेश कुमार पान, चंदन कुमार, बिरजु राजवंशी, मंटु कुमार व नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल शिवनारायण दास ने संयुक्त रूप से किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें