फोटो गैलरी

Hindi Newsसीबीएसई के तर्ज पर मिले मूल्यांकन राशि

सीबीएसई के तर्ज पर मिले मूल्यांकन राशि

जिक्टा के बोकारो जिलाध्यक्ष प्रो. भोला प्रसाद दत्ता ने शुक्रवार को कहा कि इंटर परीक्षा के उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। जहां एक ओर सीबीएसई...

सीबीएसई के तर्ज पर मिले मूल्यांकन राशि
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

जिक्टा के बोकारो जिलाध्यक्ष प्रो. भोला प्रसाद दत्ता ने शुक्रवार को कहा कि इंटर परीक्षा के उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। जहां एक ओर सीबीएसई के सिलेबस के आधार पर जैक में भी पढ़ाई करायी जा रही है। वही दूसरी और मूल्यांकन कार्य सीबीएसई के शिक्षकों के तुलना में जैक बोर्ड के परीक्षकों को कम पैसा दिया जा रहा है। यदि सीबीएसई के तर्ज पर ठहराव भत्ता, प्रति कॉपी मुल्यांकन राशि नही दिया जाएगा, तो वित्त रहित इंटर कर्मी आगामी 02 मई से इंटर कला के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे। साथ ही रामरूद्र हाईस्कूल चास में हुए इंटर-साइंस मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार का समर्थन किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें