फोटो गैलरी

Hindi Newsमजदूरों के आंदोलन से ही पेंशन स्कीम होगी लागू: गया

मजदूरों के आंदोलन से ही पेंशन स्कीम होगी लागू: गया

बोकारो इस्पात कामगार युनियन के कार्यकारिणी की एक बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष व एटक के राष्ट्रीय नेता गया सिंह ने कहा कि देश में सार्वजनिक...

मजदूरों के आंदोलन से ही पेंशन स्कीम होगी लागू: गया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो इस्पात कामगार युनियन के कार्यकारिणी की एक बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष व एटक के राष्ट्रीय नेता गया सिंह ने कहा कि देश में सार्वजनिक क्षेत्र व मजदूर विरोधी काम सरकार कर रही है। जो प्लांट को बेचने व मजदूरों के हक व अधिकारों पर लगातार हमला करते रही है। इस्पात मजदूरों का वेज रिविजन एक जनवरी से लंबित है। लेकिन सरकार व सेल प्रबंधन इस सबंध में बात तक नहीं करना चाहती है। पिछले वेज रिविजन में 6 प्रतिशत बेसिक तथा डीए का सेल का पेंशन स्कीम बनाने के लिए समझौता हुआ पर भारत सरकार का वित्त मंत्रालय व सेल प्रबंधन मात्र दो प्रतिशत करने का षड़यंत्र कर रहा है। जिसे एनजेसीएस की बैठक में सभी युनियन ने नकार दिया है। घाटा का बहाना बनाकर सेल प्रबंधन पेशन योजना को ठंडे बस्ते में डालने की योजना है। लेकिन एटक के मजदूर अंतिम दम तक इसके लिए लड़कर योजना को लागू कराएंगे। उन्होंने कहा कि मजदूरों की सुविधाओं पर लगातार हमला तेज हो रहा है। ऐसी हालत में मजदूरों को अपनी एकता को बनाए रखना होगा व आंदोलन करना होगा। इसके बाद ही सेल का पेंशन स्कीम लागु करवाने में सहुलियत होगी। वेजरिविजन कराने में भी मदद मिलेगी। एक मई को मजदूर दिवस है व मजदूरों को इसके लिए संकल्प लेना होगा कि आंदोलन से ही मजदूरों को अपना हक मिल पाएगा। इसके लिए हक व अधिकार के लिए आंदोलन को तेज करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें