फोटो गैलरी

Hindi Newscentral government employees dearness allowance prime minister narendra modi union cabinet

खुशखबरीः केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा

केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा दिया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी गत एक जनवरी से लागू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय...

खुशखबरीः केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा
एजेंसीWed, 15 Mar 2017 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा दिया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी गत एक जनवरी से लागू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

नए 500-2000 रुपये के नोटों की छपाई पर होते हैं इतने रुपये खर्च

केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी दो प्रतिशत है और दो प्रतिशत की बढोतरी से कुल महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत हो जाएगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फामूर्ले के अनुरूप की गई है। इस बढोतरी से केन्द्र सरकार के 48 लाख 85 हजार कर्मचारियों तथा 55 लाख 51 लाख पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा और इससे सरकारी खजाने पर 5857.28 करोड रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

जीमेल के एंड्रॉयड एप से भेजे जा सकेंगे पैसे
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें