फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स में दर्ज की गई 322 अंकों की बढ़ोतरी

सेंसेक्स में दर्ज की गई 322 अंकों की बढ़ोतरी

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 321.73 अंकों की मजबूती के साथ 27,828.44 पर और निफ्टी 114.65 अंकों की मजबूती के साथ 8,433.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक...

सेंसेक्स में दर्ज की गई 322 अंकों की बढ़ोतरी
एजेंसीFri, 29 May 2015 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 321.73 अंकों की मजबूती के साथ 27,828.44 पर और निफ्टी 114.65 अंकों की मजबूती के साथ 8,433.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.32 अंकों की मजबूती के साथ 27,553.03 पर खुला और 321.73 अंकों या 1.17 फीसदी मजबूती के साथ 27,828.44 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,888.32 के ऊपरी और 27,467.23 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.10 अंकों की बढ़त के साथ 8,327.10 पर खुला और 114.65 अंकों या 1.38 फीसदी मजबूती के साथ 8,433.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,443.90 के ऊपरी और 8,305.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 156.05 अंकों की मजबूती के साथ 10,716.09 पर और स्मॉलकैप 135.53 अंकों की मजबूती के साथ 11,280.57 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में मजबूती रही।

इनमें वाहन (2.08 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.63 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.58 फीसदी), बैंकिंग (1.45 फीसदी) और तेल-गैस (1.32 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक मजबूती रही। बीएसई के एक सेक्टर रियल्टी (0.13 फीसदी) में गिरावट रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें