फोटो गैलरी

Hindi Newsgovernment disclosed printing cost of new currency notes of 500 and 2000

नए 500-2000 रुपये के नोटों की छपाई पर होते हैं इतने रुपये खर्च

संसद के मौजूदा सत्र में सरकार ने सदन को यह जानकारी दी की 500 और 2000 रुपये के हर नोट की छपाई का खर्च 2.87 रुपए से 3.77 रुपए के बीच है। लेकिन सरकार ने बंद किए गए कुल नोटों को नए नोटों से बदलने में आई...

नए 500-2000 रुपये के नोटों की छपाई पर होते हैं इतने रुपये खर्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Mar 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

संसद के मौजूदा सत्र में सरकार ने सदन को यह जानकारी दी की 500 और 2000 रुपये के हर नोट की छपाई का खर्च 2.87 रुपए से 3.77 रुपए के बीच है। लेकिन सरकार ने बंद किए गए कुल नोटों को नए नोटों से बदलने में आई लागत की कोई जानकारी नहीं दी। वित्‍त राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्‍य सभा में पूछे गये प्रशन का लिखित उत्‍तर में बताया कि, 500 रुपये का प्रत्‍येक नया नोट छापने की अनुमानित लागत 2.87 रुपये से 3.09 रुपये तक है, जबकि 2000 रुपये के प्रत्‍येक नए नोट की छपाई लागत 3.54 रुपये से लेकर 3.77 रुपये है।

उन्‍होंने कहा कि 500 और 2000 के नए नोटों को छापने की कुल लागत बताना अभी जल्‍दबाजी होगा, क्‍योंकि अभी तक उनकी छपाई जारी है। उन्‍होंने कहा कि जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए नोटों की छपाई लगातार की जा रही है। 24 फरवरी 2017 के मुताबिक भारत में कुल 11.64 लाख करोड़ रुपए की मुद्रा चलन में है। 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद आरबीआई करेंसी चेस्‍ट में 10 दिसंबर 2016 तक 12.44 लाख करोड़ रुपए की राशि जमा हुई है। 

जानें, कॉल-डाटा के लिए कौन सा प्लान है आपके लिए सबसे फायदेमंद

उन्‍होंने कहा कि जमा हुए पुराने नोटों में नकली नोटों की पहचान की जा रही है और इसकी पुर्नगणना अभी भी जारी है। एक अन्‍य सवाल के उत्‍तर में मेघवाल ने बताया कि रिजर्व बैंक ने नए 500 और 2000 रुपए के नोटों की छपाई के लिए कागज मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं से खरीदा था।

बाड़मेर में सुखोई एमकेआई 30 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

मेघवाल ने बताया कि देश में कुल 2.18 लाख एटीएम हैं, जिसमें से 1.98 लाख को 4 जनवरी 2017 तक नए नोटों के हिसाब से ठीक किया जा चुका है। उन्‍होंने कहा कि ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्‍यूफैक्‍चरर्स (ओईएम) संबंधित बैंकों के साथ मिलकर शेष एटीएम को रिकैलीब्रेट करने का काम कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें