फोटो गैलरी

Hindi Newsmarket sbi icici bank sensex

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 122 अंक मजबूत

  बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक की मजबूती के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद...

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 122 अंक मजबूत
एजेंसीWed, 29 Mar 2017 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

  बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक की मजबूती के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। वायदा विकल्प कारोबार की कल समाप्ति से पहले यह तेजी आई। कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख तथा यूरोप में मजबूत शुरुआत से धारणा को मजबूती मिली।

अच्छी शुरुआत के साथ तीस शेयर वाले सेंसेक्स की शुरुआत अच्छी रही और कारोबार के दौरान 29554.39 अंक तक चला गया लेकिन अंत में 121.91 अंक की या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 20 मार्च को यह 28518.74 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,143.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान य 9,153.15 से 9109.10 अंक के दायरे में रहा।

तीस शेयरों में एसबीआई सर्वाधिक लाभ में रहा। फंसे कर्ज के समाधान के लिए नई नीति की उम्मीद में इसमें 1.98 प्रतिशत की तेजी आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें