फोटो गैलरी

Hindi Newsmaruti suzuki india ltd call back 77k baleno dzire cars

बलेनो और डिजायर की 77000 गाडि़यों के एयरबैग और फिल्टर में खराबी

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने दो मॉडल बलेनो और डिजायर की 77 हजार गाडि़यों को वापस बुलाने का फैसला किया है। कंपनी ने ये फैसला इन कारों के एयरबैग और फ्यूल फिल्टर में आ रही दिक्कत को देखते हुए...

बलेनो और डिजायर की 77000 गाडि़यों के एयरबैग और फिल्टर में खराबी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 27 May 2016 01:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने दो मॉडल बलेनो और डिजायर की 77 हजार गाडि़यों को वापस बुलाने का फैसला किया है। कंपनी ने ये फैसला इन कारों के एयरबैग और फ्यूल फिल्टर में आ रही दिक्कत को देखते हुए लिया। 

मारुति के मुताबिक हैचबैक कार बलेनो की 75,419 इकाई को वापस लिया जाएगा ताकि उसके एयरबैग और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर की जा सकें। इसके अलावा कंपनी 1,961 काम्पैक्ट सीडान डीजायर भी वापस बुला रही है ताकि ईंधन फिल्टर बदले जा सकें।

कंपनी ने आज एक बयान में कहा, मारुति सुजुकी ने अपनी ओर से तीन अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के बीच विनिर्मित 75,410 बलेनो वापस बुलाएगी ताकि एयरबैग नियंत्रण साफ्टवेयर का उन्नयन किया जा सके। इसके अलावा तीन अगस्त 2015 से 22 मार्च 2016 के बीच विनिर्मित 15,995 बलेनो कार भी जांच और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर करने के लिए बुलाई गई हैं। पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने मंहगे माडल एस-क्रॉस की 20,427 इकाइयों के लिए मुफ्त सेवा अभियान की घोषणा की थी ताकि ब्रेक के खराब हिस्से बदले जा सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें