फोटो गैलरी

Hindi News nifty closes above 9300 for the first time sensex rises 287 points

शेयर बाजार:निफ्टी पहली बार 9300 के पार बंद, सेंसेक्स 287 अंक की बढ़त

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने मंगलवार को कारोबार के दौरान पहली बार 9,300 अंक के स्तर को पार किया है।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में कारोबार का अंत 9306 के स्तर पर हुआ...

शेयर बाजार:निफ्टी पहली बार 9300 के पार बंद, सेंसेक्स 287 अंक की बढ़त
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने मंगलवार को कारोबार के दौरान पहली बार 9,300 अंक के स्तर को पार किया है।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी में कारोबार का अंत 9306 के स्तर पर हुआ जबकि सेंसेक्स 287 अंक तेजी के साथ बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से मंगलवार को निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 

इसके अलावा सकारात्मक एशियाई संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की बेहतर शुरुआत से भी यहां धारणा मजबूत हुई।। आज कारोबार के दौरान निफ्टी 82.45 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,300.40 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इससे पहले 5 अप्रैल को निफ्टी 9,273.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। 

दोपहर के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 271.12 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,926.96 अंक पर चल रहा था।

मोदी सरकार का फैसला: होटल, रेस्त्रां में सर्विस टैक्स अनिवार्य नहीं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें