फोटो गैलरी

Hindi Newspanasonic launches new toughpad smartphones tablet in india starting rs 99000

OMG! पैनासोनिक लाया एक लाख रुपये का फोन  

पैनासोनिक इंडिया ने भारत में अपने तीन डिवाइस लॉन्च किए हैं।  इनमें दो स्मार्टफोन  एफजेड एफ1 और टफपैड एफजेड एन1 हैं। इसके अलावा टफपैड एफजेट ए2 टैबलेट भी पेश किया गया है। खास बात यह है कि...

OMG! पैनासोनिक लाया एक लाख रुपये का फोन  
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 01:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पैनासोनिक इंडिया ने भारत में अपने तीन डिवाइस लॉन्च किए हैं।  इनमें दो स्मार्टफोन  एफजेड एफ1 और टफपैड एफजेड एन1 हैं। इसके अलावा टफपैड एफजेट ए2 टैबलेट भी पेश किया गया है। खास बात यह है कि एंड्रॉयड फोन की कीमत 99,000 रुपये है जबकि विंडोज 10 आधारित स्मार्टफोन की कीमत 1,09,000 रुपये है। इसके अलावा टैबलेट भी एंड्रॉयड पर चलता है। इसकी कीमत 1,20,000 रुपये है।

 पैनासोनिक टफपैड एफजेड-एफ1 और एफजेड-एन1 स्मार्टफोन के फीचर  एक जैसे हैं। अंतर सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम का है। टफपैड एफजेड-एफ1 विंडोज 10 आईओटी मोबाइल इंटरप्राइज पर चलता है और टफपैड एफजेड-एन1 में एड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप का इस्तेमाल किया गया है। इन फोन में 2.3 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है। इनमें 4.7 इंच का एचडी (720*1280) डिसप्ले है।

अब बात करें टफपैड एफजेड-ए2 टैबलेट की। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह ओएस इंटरप्राइज सिक्योरिटी के साथ आता है। इसमें 1.44 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5-जेड8550 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसमें 10.1 इंच का (1920*1200 पिक्सल) डिसप्ले है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें