फोटो गैलरी

Hindi Newssamsung galaxy s8 and s8plus launched in india

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों फोन 5 मई से इकॉसर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया स्टोर और अन्य ऑफलाइन...

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों फोन 5 मई से इकॉसर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया स्टोर और अन्य ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने गैलेक्सी एस8 की कीमत 57,900 और गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये रखी है है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में 6.2 इंच का क्वाडएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। ये स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे। हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट पर आधारित इन दोनों ही हैंडसेट की मेमोरी को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में जहां 3000 एमएएच की बैटरी होगी वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में 3500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें