फोटो गैलरी

Hindi Newsदो दिन से अंधेरे में डूबा पाटी का बिसजूला क्षेत्र

दो दिन से अंधेरे में डूबा पाटी का बिसजूला क्षेत्र

पाटी ब्लाक के नरियाल गांव में शनिवार की सुबह आए तेज अंधड़ के कारण क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को न बदले जाने से बिसजूला क्षेत्र में दूसरे दिन रविवार को भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। लाइट न होने...

दो दिन से अंधेरे में डूबा पाटी का बिसजूला क्षेत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पाटी ब्लाक के नरियाल गांव में शनिवार की सुबह आए तेज अंधड़ के कारण क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को न बदले जाने से बिसजूला क्षेत्र में दूसरे दिन रविवार को भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। लाइट न होने से 20 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। विभागीय कर्मचारी रविवार को मौके पर पहुंचे और उन्होंने पोल को बदलने का काम शुरू कर दिया था। लेकिन दोपहर बाद तक भी लाइन सही नहीं हो पाई थी। शनिवार को चम्पावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह के समय धूल भरी आंधी चलने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। पाटी के नरियाल गांव में 32 केवी लाइन का पोल क्षतिग्रस्त होने से बिसजूला क्षेत्र के 20 गांवों में बिजली गुल हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि पहले दिन विभागीय कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। रविवार को लाइन मैन के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने पोल लगाने का काम शुरू तो किया लेकिन दोपहर तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई थी। अमरनाथ खर्कवाल, कैलाश सेलिया, राजू खर्कवाल, गोविन्द बल्लभ खर्कवाल आदि ने बताया कि दो दिन से बिजली न होने के कारण क्षेत्र में काम धंधे ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने विभाग से काम में तेजी लाते हुए शीघ्र क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत कर आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता रमेश चन्द्र पन्त ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत शुरू हो गई है। रविवार की देर शाम अथवा सोमवार की सुबह तक आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें