फोटो गैलरी

Hindi Newsदुकान बन्द करने के बाद भी रात भर लीसा फैक्ट्री पर डटी रही महिलाएं

दुकान बन्द करने के बाद भी रात भर लीसा फैक्ट्री पर डटी रही महिलाएं

खर्ककार्की के लीसा फैक्ट्री में खुली शराब की दुकान बंद होने के बाद भी शनिवार की रात महिलाएं फैक्ट्री में डटी रहीं। उन्हें आशंका थी कि आबकारी विभाग फिर से वहां दुकान न खोल दे। महिलाओं के आक्रोश को...

दुकान बन्द करने के बाद भी रात भर लीसा फैक्ट्री पर डटी रही महिलाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

खर्ककार्की के लीसा फैक्ट्री में खुली शराब की दुकान बंद होने के बाद भी शनिवार की रात महिलाएं फैक्ट्री में डटी रहीं। उन्हें आशंका थी कि आबकारी विभाग फिर से वहां दुकान न खोल दे। महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए शनिवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी के निर्देश पर एडीएम हेमन्त कुमार वर्मा ने शराब की दुकान बन्द करवा दी थी। लेकिन लीसा फैक्ट्री पर अड्डा जमाए महिलाएं देर रात तक वहां से नहीं हटीं। महिलाओं का कहना है कि पुरानी लीसा फैक्ट्री को शराब की दुकान बनाया तो प्रशासन को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि जिला मुख्यालय में पिछले 22 दिनों से आबकारी विभाग शराब की दुकान के लिए जगह की तलाशी कर रहा है लेकिन महिलाओं के भारी विरोध के चलते उसे सफलता नहीं मिल पा रही है। शनिवार की रात प्रर्दशन करने वालों में ग्राम प्रधान कमला पांगती, महिला मंगलदल अध्यक्ष चंद्रकला कार्की, भवानी देवी, तुलसी देवी, पूजा पांडेय, रजनी देवी, राजेश्वरी, उमेश जोशी, सुरेश जोशी, कैलाश अधिकारी, पप्पू महर, हरीश सक्टा, संतोष बिष्ट, बबलू जोशी, सुमन सक्टा, राधा देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, देवकी देवी, भुवनेश्वरी देवी, रेनू कार्की आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें