फोटो गैलरी

Hindi Newsकानून व्यवस्था से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़

कानून व्यवस्था से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़

पंचेश्वर कोतवाली में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस कार्य में सुधार हेतु विभिन्न समुदायों और धर्मों के लोगों के सुझाव लेने के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को...

कानून व्यवस्था से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचेश्वर कोतवाली में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस कार्य में सुधार हेतु विभिन्न समुदायों और धर्मों के लोगों के सुझाव लेने के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गई। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार रविवार को आयोजित बैठक में कोतवाली प्रभारी डीएल वर्मा ने लोगों से क्षेत्र में दिखने वाले संदिग्ध और अजनबी व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि वह बाहरी राज्य से आकर गांव की बेटियों से शादी करने की बात करने वाले लोगों की भी जानकारी पुलिस को दें। कोतवाल ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस क्षेत्र में मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। उनका कहना था कि असहाय लोगों की मदद के लिए पुलिस हर समय तैयार है, लेकिन अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने इस कार्य में लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बैठक में फेरी वालों के सत्यापन, बगैर हैल्मेट, बिना डीएल चलने वाले, दोपहिया वाहन में तीन सवारियां बैठाने वाले और चौपहिया वाहनों में ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने के सुझाव दिए गए। कोतवाल ने सुझावों पर शीघ्र अमल करने का भरोसा देकर 28 अप्रैल को मडलक और 30 अप्रैल को रौंसाल चौकी में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें