फोटो गैलरी

Hindi Newsमिरतोला में आधार शिविर लगाने की मांग

मिरतोला में आधार शिविर लगाने की मांग

क्वैराला घाटी के ग्राम पंचायत मटेला और अमकाड़िया के लोगों ने मिरतोला में आधार शिविर लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिविर नहीं लगने से सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनाने से वंचित रह गए...

मिरतोला में आधार शिविर लगाने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

क्वैराला घाटी के ग्राम पंचायत मटेला और अमकाड़िया के लोगों ने मिरतोला में आधार शिविर लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिविर नहीं लगने से सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं।

लोगों ने कहा कि आधार कार्ड नहीं होने से बुजुर्ग, विकलांग, विधवा, छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण से मिलने वाली पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीएलवी डॉ. प्रकाश जोशी शूल, माधवानन्द नरियाल, मदन मोहन, हरीश नरियाल, दिनेश चन्द्र, गौरी शंकर, राधा देवी, कमला देवी, इन्द्रा देवी, प्रकाश नरियाल, देवीदत्त, बलवन्त सिंह, भूपेन्द्र सिंह, घनश्याम भट्ट, माधवी देवी, कुन्ती देवी, तुलसी देवी, भुवनेश्वरी, रेखा देवी, अमर सिंह, दीपक सिंह, नाथ सिंह ने शीघ्र आधार कार्ड शिविर लगाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें