फोटो गैलरी

Hindi Newsचंदौली : धरना प्रदर्शन के बाद खुला रेलवे का पार्सल गेट

चंदौली : धरना प्रदर्शन के बाद खुला रेलवे का पार्सल गेट

रेलवे के पार्सल गेट बंद किए जाने से नाराज आटो चालकों ने रविवार की सुबह स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया। विरोध में आटो का परिचालन ठप कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि लगभग छह घंटे बाद...

चंदौली : धरना प्रदर्शन के बाद खुला रेलवे का पार्सल गेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Dec 2016 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के पार्सल गेट बंद किए जाने से नाराज आटो चालकों ने रविवार की सुबह स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया। विरोध में आटो का परिचालन ठप कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि लगभग छह घंटे बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेटर वैंकटेश कुमार ने अधिकारियों से वार्ता कर पार्सल गेट को खोलवा दिया। इसके बाद आटो चालक शांत हुए।

बीते एक साल से रेलवे का पार्सल गेट रेल प्रशासन ने बंद कर दिया था। इससे उक्त रास्ते से आने जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत हो रही था। यात्रियों के आने जाने का क्रम बंद होते ही आटो चालकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। कई बार आटो चालकों ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। इससे क्षुब्ध होकर रविवार को आटो चालक परिचालन ठप कर स्टेशन परिसर में धरना पर बैठ गये। रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर वैंकटेश कुमार ने आटो चालको को समझाने का प्रयास किया, लेकिन चालक गेट को खुलवाने की मांग पर अड़े रहे। सीनियर डीसीएम दयानंद से वार्ता कर पार्सल गेट को खोलवा दिया गया। धरने में रविन्द्र जायसवाल, प्रकाश तिवारी, हृदय नारायण सिंह, दुर्गा प्रसाद सैनी, राजकुमार गुप्ता, अनवर अली, दिलीप झा, महेंद्र गिरी, शेरू खान, संजय तिवारी, पंखडू तिवारी, लक्ष्मण, सूरज, राजू तिवारी, अजय पटेल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें