फोटो गैलरी

Hindi Newsविधायक ने जामिद में की बैठक, सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

विधायक ने जामिद में की बैठक, सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने रविवार को प्रखंड के जामिद गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और अपने स्तर से समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने गांव में संगठन को मजबूत करने व...

विधायक ने जामिद में की बैठक, सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने रविवार को प्रखंड के जामिद गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और अपने स्तर से समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने गांव में संगठन को मजबूत करने व पदाधिकारी चयन को लेकर चर्चा की।

विधायक ने रघुवर दास सरकार पर निशाना साधते हुए सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन कर पूंजीपतियों के हाथ आदिवासियों की जमीन बिक्री करने का आरोप लगाया। इसके अलावा बैठक में पेयजल, जर्जर सड़क, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन की शिकायत को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।

बैठक में प्रखंड अध्यक्ष विजय मुंडा, जामिद पंचायत के मुखिया मंजूश्री तियु, मानकी कुंवर सिंह सामड, गीता तियु, सुमन तांती, भरत जोंको, वीरेंद्र जोंको, बागुन चाकी, रोशन तियु, दीपक महतो, अज़य महतो, उमेश महतो, सुरेश प्रधान उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें