फोटो गैलरी

Hindi Newsसीरीज से मिशेल स्टार्क के आउट होने पर Tension में हैं कप्तान क्लार्क

सीरीज से मिशेल स्टार्क के आउट होने पर Tension में हैं कप्तान क्लार्क

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Mar 2017 08:09 PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के चोटिल होने के कारण बाहर होने से भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी परिणाम पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। 

स्टार्क आज अपने दायें पांव में चोट के कारण बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गये। क्लार्क ने कहा, 'इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा। मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम के तुरूप का इक्का है। उसकी निश्चित तौर पर कमी खलेगी। उसकी जगह किसे लिया जाएगा मुझे पक्का पता नहीं लेकिन इससे ऑस्ट्रेलिया के लिये चुनौती और कड़ी हो जाएगी।

जब मैच के बीच में ही बजा फायर अलार्म, आग के डर से खिलाड़ी...

हालांकि, क्लार्क को अब भी विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया अब भी सीरीज जीत सकता है। उन्होंने कहा, 'लेकिन ऑस्ट्रेलिया तब भी आश्वस्त होगा कि वह इन परिस्थितियों में जीत सकता है। उन्होंने पुणे में जीत दर्ज की और वे आश्वस्त हो सकते हैं कि वे रांची में भी जीत सकते हैं।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें, विराट को लेकर क्लार्क ने क्या कहा

सीरीज से मिशेल स्टार्क के आउट होने पर Tension में हैं कप्तान क्लार्क 1 / 2

सीरीज से मिशेल स्टार्क के आउट होने पर Tension में हैं कप्तान क्लार्क

विराट की आक्रामकता ही उसकी मजबूती

क्लार्क ने डीआरएस पर कोई सवाल नहीं लिया लेकिन उन्होंने विराट कोहली की आक्रामकता को उनका सबसे बड़ा मजबूत पक्ष बताया। उन्होंने कहा, 'विराट की आक्रामकता उनका सबसे मजबूत पक्ष है। वह इस तरह से खेलना पसंद करता है। उसने इस तरह से सफलता हासिल की है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह आगे भी इस तरह से खेलना जारी रखेगा।'

स्मिथ के DRS कांड पर आईसीसी ने नहीं की कार्रवाई, गावस्कर भड़के

क्लार्क ने कहा कि वर्तमान सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी अन्य सीरीज से अलग नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह शानदार सीरीज है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट हमेशा प्रतिस्पर्धी होती है और मुझे यह पसंद है। मैं वास्तव में खुश हूं कि यह सीरीज प्रतिस्पर्धी है। सीरीज भारत में खेली जा रही हो या ऑस्ट्रेलिया में हम हमेशा अच्छी  प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हैं और यह सीरीज भी अपवाद नहीं है।'

सीरीज से मिशेल स्टार्क के आउट होने पर Tension में हैं कप्तान क्लार्क 2 / 2

सीरीज से मिशेल स्टार्क के आउट होने पर Tension में हैं कप्तान क्लार्क