फोटो गैलरी

Hindi Newsआग से बचकर भागते धौनी को फैन्स ने घेरा और फिर...

आग से बचकर भागते धौनी को फैन्स ने घेरा और फिर...

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Mar 2017 07:01 PM

धौनी की टीम जिस होटल में ठहरी थी आज सुबह अचानक वहां आग लग गई। दिल्ली के द्वारका के उस होटल में आग लगने के समय धौनी भी वहां मौजूद थे। हालांकि आग से टीम को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस हादसे के बाद विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच भी स्थगित कर दिया गया है।

VIDEO: अस्पताल पहुंचे विराट, फैन्स की उमड़ी जबरदस्त भीड़

मैच स्थगित होने के बाद धौनी के फैन्स इस मौके का फायदा उठाने से पीछे नहीं रहें। फैन्स धौनी के साथ सेल्फी लेते दिखें। 

बता दें कि आग जब लगी तो धौनी समेत पूरी झारखंड टीम नाश्ता कर रही थी। सेमीफाइनल मैच बंगाल और झारखंड के बीच खेला जाना था। होटल में धौनी के अलावा वरुण आरोन, इशान किशन, इशांक जग्गी, सौरभ तिवारी और विराट सिंह जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे।

आग से बाल-बाल बची झारखंड टीम, हादसे के समय नाश्ता कर रही थी धौनी & Co

आगे की स्लाइड में पढ़ें, आग की घटना की पूरी जानकारी

आग से बचकर भागते धौनी को फैन्स ने घेरा और फिर...1 / 2

आग से बचकर भागते धौनी को फैन्स ने घेरा और फिर...

काफी डरावना था वो समय

धौनी और टीम के उनके साथी आईटीसी वेलकम होटल में नाश्ता कर रहे थे जब आपात स्थिति में उन्हें बचाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल में लगभग 540 गेस्ट थे। झारखंड के कोच राजीव कुमार ने कहा, 'हां, यह डरावना था क्योंकि सुबह तड़के आग लगी। हमें होटल से बाहर निकाला गया और मैदान में लाया गया।' मैच रेफरी ने मैच स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि टीम की किट होटल में थी और मैच शुरू नहीं किया जा सकता था।

आग से बचकर भागते धौनी को फैन्स ने घेरा और फिर...2 / 2

आग से बचकर भागते धौनी को फैन्स ने घेरा और फिर...