फोटो गैलरी

Hindi NewsIPL-10: एक और भारतीय की कप्तानी छिनी, ये ऑस्ट्रेलियाई बना नया कप्तान

IPL-10: एक और भारतीय की कप्तानी छिनी, ये ऑस्ट्रेलियाई बना नया कप्तान

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 11:53 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को नया कप्तान मिल गया है। 5 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल-10 के लिए ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को टीम का नया कप्तान चुना गया है।

पंजाब की टीम ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। मैक्सवेल मुरली विजय की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले सीजन में टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सभी फॉरमैट में अब तक 338 मैच खेल चुके मैक्स्वेल इससे पहले कभी किसी टीम के कप्तान नहीं बने थे। लेकिन आईपीएल में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीतने वाली पंजाब की टीम को मैक्सवेल से अब काफी उम्मीदें बढ़ गई है।

IPL-10 पर मंडराया खतरा, रद्द हुआ तो सड़क पर आ जाएगा BCCI

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, सीरीज से OUT हुए मिशेल स्टार्क

आगे की स्लाइड में पढ़ें मैक्सवेल का प्रदर्शन कैसा रहा है...

IPL-10: एक और भारतीय की कप्तानी छिनी, ये ऑस्ट्रेलियाई बना नया कप्तान1 / 2

IPL-10: एक और भारतीय की कप्तानी छिनी, ये ऑस्ट्रेलियाई बना नया कप्तान

28 वर्षीय मैक्सवेल ने पिछले दो सीजन के 22 मैचों में 324 रन ही बनाए हैं। इसमें दो हाफसेंचुरी शामिल है। लेकिन 2014 में उन्होंने 16 मैचों में 552 रन बनाकर पंजाब की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि टीम फाइनल में खिताब जीतने से चूक गई थी।

पंजाब की टीम आईपीएल-10 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलकर करेगी। मोहाली के बाद इंदौर पंजाब का दूसरा घरेलू मैदान होगा।

IPL-10: एक और भारतीय की कप्तानी छिनी, ये ऑस्ट्रेलियाई बना नया कप्तान2 / 2

IPL-10: एक और भारतीय की कप्तानी छिनी, ये ऑस्ट्रेलियाई बना नया कप्तान