फोटो गैलरी

Hindi Newsडेविड वॉर्नर ने मैक्सवेल के टेस्ट करियर को लेकर दिया कुछ ऐसा बयान

डेविड वॉर्नर ने मैक्सवेल के टेस्ट करियर को लेकर दिया कुछ ऐसा बयान

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 07:11 PM

टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी करते हुए भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 104 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने सभी की वाहवाही लूटी है। 

टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि मैक्सवेल सभी प्रारूप में टीम के अगले सुपर स्टार हो सकते हैं। मैक्सवेल ने रांची टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा था। इसके साथ ही वह खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉटसन ही यह कारनामा कर सके हैं। 

बादल पर पांव हैः धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया, देखें फ्लाइट का VIDEO

एक अंग्रेजी क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार वॉर्नर ने कहा, 'मैक्सी (मैक्सवेल) के लिए सबसे बड़ी बात बुनियादी चीजों को सही तरीकों से अंजाम देना है। उन्हें वही करते रहना चाहिए जो वह अभ्यास के समय करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'उनका शतक शानदार था जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। आपको पिछले साल श्रीलंका में खेली गई टी-20 सीरीज पर गौर करना चाहिए जहां उन्होंने 100 रन किए थे। मेरा मानना है कि उनके दिमाग में यह बात आ गई है कि उनके अंदर दूसरी टीमों से मैच छीनने की काबिलियत है।'

विराट पर विवादः कोहली की तुलना ट्रंप से, AUS मीडिया ने लिखा...

आगे की स्लाइड में पढ़ें, मैक्सवेल के टेस्ट करियर के बारे में वॉर्नर ने क्या कहा

डेविड वॉर्नर ने मैक्सवेल के टेस्ट करियर को लेकर दिया कुछ ऐसा बयान 1 / 2

डेविड वॉर्नर ने मैक्सवेल के टेस्ट करियर को लेकर दिया कुछ ऐसा बयान

भविष्य में लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकेंगे मैक्सवेल- वॉर्नर

उन्होंने कहा, 'यहां आना और संघर्ष करते हुए बल्लेबाजी करना बताता है कि वह इस प्रारूप में खेल सकते हैं। उम्मीद है कि वह निकट भविष्य में लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकेंगे।'

खेल के छोटे प्रारूप में अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर मैक्सवेल ने रांची टेस्ट के बाद कहा कि वह लगातार खेल के तीनों प्रारूपों में खेलना चाहते हैं। 

धर्मशाला टेस्ट से पहले वॉर्नर ने किया WARN, फॉर्म में लौटूंगा और...

उन्होंने कहा, 'उम्मीद है इससे मुझे फायदा होगा और मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा।'

मैक्सवेल ने कहा, 'मेरे लिए यह हमेशा से बड़ी चीज रही है। कोच और चयनकर्ता हमेशा से निरंतरता चाहते हैं। अगर मैं बड़ी पारियां खेलता गया, लंबे समय तक बल्लेबाजी करता रहा और बड़ी साझेदारियां करता रहा तो इससे मुझे टीम में अपनी जगह पक्की करने में मदद मिलेगी।' भारत-ऑस्ट्रेलिया के सीरीज का आखिरी और चौथा मैच शनिवार से धर्मशाला में शुरू होगा। 

डेविड वॉर्नर ने मैक्सवेल के टेस्ट करियर को लेकर दिया कुछ ऐसा बयान 2 / 2

डेविड वॉर्नर ने मैक्सवेल के टेस्ट करियर को लेकर दिया कुछ ऐसा बयान