फोटो गैलरी

Hindi Newsओकीफ की गेंदबाजी पर भज्जी का विवादित बयान, 'कोई भी आए और...'

ओकीफ की गेंदबाजी पर भज्जी का विवादित बयान, 'कोई भी आए और...'

भज्जी का विवादित बयान टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी की थी, लेकिन टीम इंडिया पहले ही टेस्ट में 333 रनों से हार गई और उनकी भविष्यवाणी

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 10:38 AM

भज्जी का विवादित बयान

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी की थी, लेकिन टीम इंडिया पहले ही टेस्ट में 333 रनों से हार गई और उनकी भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हो गई। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई जीत के हीरो रहे स्टीव ओकीफ पर अब भज्जी ने विवादित बयान दे डाला है।

...तो क्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बारे में सोचेंगे धौनी?

ओकीफ ने पहले मैच में 12 विकेट झटके थे, लेकिन भज्जी का मानना है कि उनकी असली परीक्षा अभी अच्छी पिच पर होनी है। ओकीफ ने दोनों पारियों में छह-छह विकेट लिए और टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग लाइनअप उनके सामने बिखर गया था। आगे की स्लाइड में पढ़ें पुणे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए ओकीफ के लिए भज्जी ने क्या-क्या कहा...

सहवाग ने फिर ट्वीट से मचाई खलबली, रामजस विवाद पर दिया धाकड़ जवाब

ओकीफ की गेंदबाजी पर भज्जी का विवादित बयान, 'कोई भी आए और...'1 / 3

ओकीफ की गेंदबाजी पर भज्जी का विवादित बयान, 'कोई भी आए और...'

पहले बेहतर विकेट पर गेंदबाजी तो करें ओकीफ...

भज्जी का कहना है कि वह ओकीफ की तारीफ तभी करेंगे जब वो एक अच्छे विकेट पर बेहतर करके दिखाएं। हरभजन ने कहा, 'पहले मैं ओकीफ को एक अच्छे टेस्ट मैच विकेट पर गेंदबाजी करते देखना चाहूंगा। इस पिच (पुणे) पर नहीं। तब तक मैं उनके (ओकीफ) बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा।' हरभजन का कहना है कि पुणे की पिच ओकीफ के दमदार प्रदर्शन और ऑस्ट्रेलिया की जीत में मददगार रही, जहां तीन दिन में ही 40 विकेट गिर गए। आगे की स्लाइड में पढ़ें जब भज्जी ने कहा कि कोई भी आकर विकेट ले जाए...

ओकीफ की गेंदबाजी पर भज्जी का विवादित बयान, 'कोई भी आए और...'2 / 3

ओकीफ की गेंदबाजी पर भज्जी का विवादित बयान, 'कोई भी आए और...'

ये टेस्ट पिच थी ही नहीं...

हरभजन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये टेस्ट मैच की पिच नहीं थी। टेस्ट मैच को पांच दिन तक चलना चाहिए। आप इस तरह की पिच पर नहीं खेल सकते जहां कोई भी गेंदबाजी करे और विकेट पा जाए। मैंने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं और मुझे पता है कि हर विकेट के लिए कितनी मेहनत करनी होती है।' उन्होंने कहा, 'जब आप इस तरह की पिच तैयार करते हैं तो आप विरोधी टीम के लिए मदद की राह खोल देते हैं। ऐसा ही पुणे में हुआ।'

ओकीफ की गेंदबाजी पर भज्जी का विवादित बयान, 'कोई भी आए और...'3 / 3

ओकीफ की गेंदबाजी पर भज्जी का विवादित बयान, 'कोई भी आए और...'