फोटो गैलरी

Hindi Newsविराट & कंपनी के लिए तेंदुलकर का खास मैसेज, एक हार का मतलब...

विराट & कंपनी के लिए तेंदुलकर का खास मैसेज, एक हार का मतलब...

तेंदुलकर का खास मैसेज ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली 333 रनों की हार के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को खास मैसेज दिया है। ये पहला मौका था जब विराट कोहली की

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 11:16 AM

तेंदुलकर का खास मैसेज

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली 333 रनों की हार के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को खास मैसेज दिया है। ये पहला मौका था जब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच गंवाया है।

कैप्टन विराट पर क्लार्क का बड़ा बयान, 'सिर्फ रन बनाना नहीं बल्कि..' 

तेंदुलकर ने मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमने सीरीज नहीं गंवाई है। एक हार का मतलब ये नहीं होता कि हम वापस लड़ नहीं सकते हैं।' दिल्ली में 21 किमी. की हाफ मैराथन में दिखे तेंदुलकर ने विराट एंड कंपनी का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ खास बातें कहीं। आगे की स्लाइड में पढ़ें तेंदुलकर ने टीम इंडिया को क्या मैसेज दिया...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के लिए भज्जी ने 'इस वजह' को ठहराया जिम्मेदार

विराट & कंपनी के लिए तेंदुलकर का खास मैसेज, एक हार का मतलब...1 / 2

विराट & कंपनी के लिए तेंदुलकर का खास मैसेज, एक हार का मतलब...

तेंदुलकर ने ऐसे बढ़ाया मनोबल

तेंदुलकर ने कहा, 'अपनी टीम की स्पिरिट को जानते हुए मुझे मालूम है कि वो वापस लड़ेंगे। आपके सामने अच्छे पल, बुरे पल आते हैं। फर्क इससे पड़ता है कि आप कैसे वापस अपने पैरों पर खड़े होकर लड़ते हैं।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज दोनों ही पारियों में बुरी तरह फेल हुए। पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रन बनाकर टीम इंडिया ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओकीफ ने कुल 12 विकेट झटके।

सहवाग ने टीम इंडिया को किया TROLL और ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी

विराट & कंपनी के लिए तेंदुलकर का खास मैसेज, एक हार का मतलब...2 / 2

विराट & कंपनी के लिए तेंदुलकर का खास मैसेज, एक हार का मतलब...