फोटो गैलरी

Hindi NewsIPL10 SRHvKXIP: वॉर्नर की नजर में भुवी ने की अविश्वसनीय गेंदबाजी

IPL10 SRHvKXIP: वॉर्नर की नजर में भुवी ने की अविश्वसनीय गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच को अविश्वसनीय करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम का जीत का श्रेय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को जाता है, जिन्हो

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 11:08 AM

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच को अविश्वसनीय करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम का जीत का श्रेय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को जाता है, जिन्होंने 19 रन देकर पांच विकेट लिए। हैदराबाद ने पंजाब को पांच रनों से हराया।

मनन वोहरा ने 95 रन बनाकर एक समय किंग्स इलेवन को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भुवनेश्वर ने आखिर में तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलटा। वॉर्नर ने कहा, 'ये अविश्वसनीय मैच था। मनन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भुवी को श्रेय जाता है। उसका प्रदर्शन अविश्सनीय रहा। मनन जब छक्के जड़ रहा था तब उनकी जीत तय लग रही थी। लेकिन दुर्भाग्य से एक ही टीम जीत सकती थी। ये अच्छा रहा कि भुवी ने आखिरी ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की।'

SRHvKXIP: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हराया

ऑफ द फील्ड: वैंकटेश-फैन की क्यूट सेल्फी, चीयर लीडर्स का भी दिखा जलवा

आगे की स्लाइड में पढ़ें किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच के बारे में क्या कहा...

IPL-10 की खास और विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...

IPL10 SRHvKXIP: वॉर्नर की नजर में भुवी ने की अविश्वसनीय गेंदबाजी1 / 2

IPL10 SRHvKXIP: वॉर्नर की नजर में भुवी ने की अविश्वसनीय गेंदबाजी

मैक्सवेल ने भी इसे बेजोड़ मैच करार दिया। उन्होंने कहा, 'ये बेजोड़ मैच था और इसे इस मुकाम तक वोहरा ने पहुंचाया। दुर्भाग्य से उसे बाकी खिलाड़ियों से मदद नहीं मिली। लक्ष्य निश्चित तौर पर हासिल किया जा सकता था। इतनी बढ़िया पारी खेलने के बावजूद हारना बहुत दुखद है। वो सुपरस्टार है।'

भुवनेश्वर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, 'टी20 मैच में ऐसा हो जाता है जिसकी उम्मीद नहीं हो। मैंने सनराइजर्स के लिए यही भूमिका निभाई।'

IPL10 SRHvKXIP: वॉर्नर की नजर में भुवी ने की अविश्वसनीय गेंदबाजी2 / 2

IPL10 SRHvKXIP: वॉर्नर की नजर में भुवी ने की अविश्वसनीय गेंदबाजी