फोटो गैलरी

Hindi Newsकिसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हम: बैली

किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हम: बैली

गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आईपीएल 8 के मुकाबले में मिली चार विकेट की हार के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली ने टीम के तीनों विभागों को जिम्मेदार ठहराया। चोट से जूझ रहे...

किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हम: बैली
एजेंसीSun, 19 Apr 2015 12:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आईपीएल 8 के मुकाबले में मिली चार विकेट की हार के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली ने टीम के तीनों विभागों को जिम्मेदार ठहराया।

चोट से जूझ रहे बैली ने कहा कि मेरी चोट अभी ठीक है। हम जीतने लायक प्रदर्शन नहीं कर सके और एक बार फिर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में मात खा गए। मेरे ख्याल से हम 15-20 रन पीछे रह गए। एक छोर से हमारे विकेट लगातार गिरते रहे और कोई भी साझेदारी कर पाने में असफल रहे। हमारी फिल्डिंग भी खराब स्तर की रही और हमने रन आऊट के कुछ बेहद महत्वपूर्ण मौके गंवा दिए। मैच में हम अपनी योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं कर सके।’’

टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब के कप्तान बैली ने कहा कि केकेआर की जीत का श्रेय पूरी तरह से आंद्रे रसेल और यूसुफ पठान को जाता है। उन्होंने अपने स्वाभविक खेल का प्रदर्शन किया। अब हमारे सामने कुछ कड़े मुकाबले हैं और टूर्नामेंट में आगे राजस्थान और चेन्नई जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है जिनके खिलाफ हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें