फोटो गैलरी

Hindi Newsक्वॉर्ट्स में पहुंची कैप्टन कूल की टीम, फिनिशर बने धौनी

क्वॉर्ट्स में पहुंची कैप्टन कूल की टीम, फिनिशर बने धौनी

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 09:06 AM

क्वॉर्टर्स में पहुंची झारखंड क्रिकेट टीम

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में झारखंड की क्रिकेट टीम ने सोमवार को ग्रुप-डी में जम्मू-कश्मीर को छह विकेट से हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। धौनी एक बार फिर फिनिशर रोल में नजर आए।

VIDEO में देखें विराट का विवादित विकेट, हेजलवुड ने दिया 'ये' बयान

धौनी ने टॉस जीतकर जम्मू-कश्मीर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। शहबाज नदीम (5-42) की बदौलत झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 43 ओवरों में 184 रनों पर ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर के लिए ओवैस शाह ने सबसे ज्यादा 59 और कप्तान परवेज रसूल ने 45 रनों की पारी खेली। झारखंड ने खराब शरुआत के बाद कुमार देबब्रत के 78 रनों की पारी के दम पर लक्ष्य को 35 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे फिनिशर बने धौनी...

विराट के बचाव में उतरे बांगड़, कहा 'परफॉर्मेंस पर ना उठाएं सवाल'

क्वॉर्ट्स में पहुंची कैप्टन कूल की टीम, फिनिशर बने धौनी1 / 2

क्वॉर्ट्स में पहुंची कैप्टन कूल की टीम, फिनिशर बने धौनी

फिनिशर बने कैप्टन कूल धौनी

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (2) पारी की चौथी गेंद पर आउट हो गए थे। शशीम राठौर ने देवव्रत के साथ मिलकर टीम को सकंट से बाहर निकाला। सौरभ तिवारी ने 30 रन बनाए। धौनी (नॉटआउट 19) और ईशान जग्गी (7) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। इस जीत के बाद झारखंड ने ग्रुप दौर का अंत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर किया है। इस ग्रुप के दूसरे मैच में कनार्टक ने छत्तीसगढ़ को तीन विकेट से मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

खुशखबरी! रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकता है ये दिग्गज

क्वॉर्ट्स में पहुंची कैप्टन कूल की टीम, फिनिशर बने धौनी2 / 2

क्वॉर्ट्स में पहुंची कैप्टन कूल की टीम, फिनिशर बने धौनी