फोटो गैलरी

Hindi News4502 दिन बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया की जीत, कप्तान ने बताया जीत का कारण

4502 दिन बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया की जीत, कप्तान ने बताया जीत का कारण

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपने गेंदबाजों के दम पर भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मात्र तीन दिनों के भीतर जीतने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस विकेट पर टॉस जीतना बोनस की तरह...

4502 दिन बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया की जीत, कप्तान ने बताया जीत का कारण
एजेंसीSat, 25 Feb 2017 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपने गेंदबाजों के दम पर भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मात्र तीन दिनों के भीतर जीतने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस विकेट पर टॉस जीतना बोनस की तरह रहा।

दिग्गज बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा, 'विकेट गेंदबाजों के अनुकूल था और यह दिन गुजरने के साथ ही स्पिनरों के लिये मददगार होता जा रहा था। हमने पहले बल्लेबाजी करते हुये चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिस पर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण बढ़त दिलायी जिससे जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ।

उन्होंने कहा, 'यह जीत कठिन परिश्रम का नतीजा रहा। खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व है। हम भाग्यशाली हैं कि हम अपनी योजना में सफल रहें। हमने भारतीय टीम को उसी की धरती पर 4502 दिन बाद पराजित किया था और हमें इस जीत का महत्व पता है।'

RECORDS: 32 वर्षीय स्टीव भारतीय सरजमीं पर बनें बेस्ट स्पिनर

टीम इंडिया की हार पर बोले कप्तान कोहली, इस वजह से हारी टीम

ओ कीफे के बारे में स्मिथ ने कहा...

स्मिथ ने मैच में 12 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'ओ कीफे ने जिस तरह की गेंदबाजी की थी उससे लग रहा था कि वह हर गेंद पर विकेट ले सकते थे। आपको जीत के लिये मानसिक मजबूती के साथ-साथ भाग्य का सहारा भी मिलता है और मुझे लगता है कि हमारे साथ भी ऐसा ही रहा।'

उन्होंने कहा, 'हमने यहां जिस तरह की बड़ी जीत दर्ज की है उससे आगे के मैचों के लिये हमारा हौसला बढ़ा है और हम इसे आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।' 

INDvsAUS: 10 साल बाद भारत की सबसे बड़ी हार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें