फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी की सेंचुरी दर्ज है। 16 मार्च तारीख को ही तेंदुलकर ने करियर का 100वां सैंकड़ा जड़ा था। बां

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Mar 2017 05:22 PM

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी की सेंचुरी दर्ज है। 16 मार्च तारीख को ही तेंदुलकर ने करियर का 100वां सैंकड़ा जड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ 2012 में खेले गए इस मैच में मास्टर ब्लास्टर ने 114 रनों की पारी खेली थी। ये तेंदुलकर के बल्ले से निकली आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी भी थी।

तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के लिए फैन्स को करीब एक साल का इंतजार करना पड़ा था। 2012 के एशिया कप में तेंदुलकर के बल्ले से ये खास सेंचुरी निकली थी। तेंदुलकर की इस सेंचुरी को सबसे करीब से सुरेश रैना ने देखा था, क्योंकि वो दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस खास सेंचुरी से जुड़े 10 ऐसे आंकड़े हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

शशांक मनोहर बोले, 'इस वजह से दिया इस्तीफा, झूठ नहीं बोलता मैं'

VIDEO: ऐसे लगी कप्तान विराट को तेज चोट, मैदान से जाना पड़ा बाहर...

आगे की स्लाइड में पढ़ें वो 10 UNKNOWN FACTS...

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS1 / 4

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS

1- सचिन 39वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर 90 रन पूरा कर चुके थे। इस तरह से 40वें ओवर की शुरुआत में उनका स्कोर था 124 गेंद पर 90 रन। सेंचुरी पूरी करने के लिए तेंदुलकर ने इसके बाद 138 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसका मतलब आखिरी के 10 रन के लिए उन्हें 14 गेंदों का और सामना करना पड़ा। स्क्वायर लेग पर खेलकर शाकिब अल हसन की गेंद पर तेंदुलकर ने सिंगल के साथ 100वीं सेंचुरी जड़ी थी। तेंदुलकर ने इस मैच में 147 गेंद पर 114 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जड़ा था।

2- तेंदुलकर ने अपना 99वां शतक 12 मार्च 2011 को जड़ा था। वर्ल्ड कप 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी जड़ी थी। ये भी एक अनचाहा संयोग ही था कि मास्टर ब्लास्टर की 99वीं और 100वीं सेंचुरी के बावजूद टीम इंडिया दोनों मैच जीत नहीं पाई थी। 

3- एशिया कप में 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने के दो दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो मैच खेला था, वो तेंदुलकर के करियर का आखिरी वनडे मैच था। इस मैच में तेंदुलकर के बल्ले से 52 रन निकले थे और टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। ये भी एक संयोग ही था कि तेंदुलकर ने वनडे करियर का आगाज भी पाकिस्तान के खिलाफ ही किया था। हालांकि अपने पहले वनडे में तेंदुलकर शून्य पर आउट हुए थे और वो मैच भारत हार गया था।

4- तेंदुलकर ने जिस मैच में 100वीं सेंचुरी जड़ी थी, उस मैच में विराट कोहली और सुरेश रैना के बल्ले से हाफसेंचुरी निकली थी। विराट ने उस मैच तक 10 वनडे सेंचुरी जड़ी थीं। फिलहाल विराट के खाते में 27 वनडे सेंचुरी दर्ज हैं। तेंदुलकर के करियर के आखिरी वनडे मैच में विराट ने 183 रनों की यादगार पारी खेली थी। तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी रोहित शर्मा ने पवेलियन से तो विराट ने बाउंड्री लाइन पर डगआउट में बैठकर देखी थी।

5- 100वीं इंटरनेशनल सेंचुरी के बाद तेंदुलकर ने 12 मैच (1 वनडे और 11 टेस्ट) खेले, लेकिन कोई और सेंचुरी उनके बल्ले से नहीं निकली। तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर का अंत 463 मैचों में 49 सेंचुरी और 96 हाफसेंचुरी के साथ किया। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर का औसत 44.83 का रहा। तेंदुलकर के नाम वनडे में 18,426 रन दर्ज हैं। आगे की स्लाइड में पढ़ें बाकी पांच UNKNOWN FACTS...

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS2 / 4

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS

6- बांग्लादेश के खिलाफ तेंदुलकर की ये पहली सेंचुरी थी। इसके साथ ही तेंदुलकर ने सभी फुल मेंबर टीम के खिलाफ वनडे और टेस्ट सेंचुरी का सेट भी पूरा कर लिया था। 

7- 99वीं सेंचुरी जड़ने के बाद तेंदुलकर दो बार नर्वस नाइंटी का शिकार हो चुके थे। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तेंदुलकर अगस्त 2011 में 91 रन पर आउट हुए थे, इसके बाद नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तेंदुलकर टेस्ट में 94 रनों पर आउट हुए थे।

8- तेंदुलकर ने 51 टेस्ट और 49 वनडे सेंचुरी जड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेंदुलकर ने 11 टेस्ट और 9 वनडे सेंचुरी जड़ी हैं।

9- बांग्लादेश के खिलाफ तेंदुलकर की ये पहली वनडे सेंचुरी थी, लेकिन टेस्ट में वो इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पांच सेंचुरी जड़ चुके थे।  

10- तेंदुलकर का 100वां सैंकड़ा पूरा होते ही उन्होंने बहुत शांत अंदाज में इसको सेलिब्रेट किया था। तेंदुलकर ने हेलमेट उतारा और सबसे पहले भगवान को शुक्रिया अदा किया। तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी का वीडियो देखने के लिए आगे की स्लाइड में क्लिक करें...

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS3 / 4

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS4 / 4

VIDEO: तेंदुलकर की 100वीं सेंचुरी के 10 UNKNOWN FACTS