फोटो गैलरी

Hindi Newsविराट के बचाव में उतरे बांगड़, कहा 'परफॉर्मेंस पर ना उठाएं सवाल'

विराट के बचाव में उतरे बांगड़, कहा 'परफॉर्मेंस पर ना उठाएं सवाल'

भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से असफलताओं पर ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए। उनका मानना है कि इस सीरीज से पहले कोहली...

विराट के बचाव में उतरे बांगड़, कहा 'परफॉर्मेंस पर ना उठाएं सवाल'
एजेंसीMon, 06 Mar 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से असफलताओं पर ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए। उनका मानना है कि इस सीरीज से पहले कोहली ने घरेलू सेशन में शानदार प्रदर्शन का लुत्फ उठाया है। 

बांगड़ ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप के बाद कहा, 'विराट की बल्लेबाजी शानदार रही है। इसलिए हमें एक या दो असफलताओं पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह इतना सफल रहा है। विराट इस तरह का व्यक्ति है जो असफलताओं से सीख लेता है। यह उसकी महानता है। आगामी मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।'

#OnThisDay टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम IND को मिले थे बेस्ट गिफ्ट

कोहली चौथी बार सस्ते में आउट हो गए, उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर दिए गए एलबीडबल्यू फैसले का रिव्यू भी लिया जो उनके खिलाफ रहा जिससे कोहली काफी निराश थे। बांगड़ ने कहा, 'हम सभी काफी निराश थे। अगर कोई स्पष्ट सबूत होता तो यह बेहतर होता। विराट सचमुच काफी बेताब था। वह बड़ा खिलाड़ी है, वह हर हाल में सफल होना चाहता है। इसलिए जब वह सस्ते में आउट हुआ तो ड्रेसिंग रूम में इस तरह की प्रतिक्रिया बिलकुल सामान्य थी।'

डीआरएस रिव्यू में मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा गया। उन्होंने कहा, 'हम अभी डीआरएस के मामले में नए हैं। नियमों में भी थोड़ा बदलाव किया गया है, इसलिए जो कुछ भी हो अंपायर का फैसला काफी अहम बन जाता है।'

ENGvsWI: इंग्लैंड की वेस्टइंडीज पर 2-0 की अपराजेय बढ़त

बांगड़ ने कहा, हम इस पर चर्चा के लिए नहीं बैठे हैं लेकिन हम खेले हुए ही सीख रहे हैं। यह प्रशासकों का निर्णय है कि विशेष तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। 
    
भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी में काफी सुधरा हुआ प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया पर 126 रन की बढ़त हासिल की, उनके अभी 6 विकेट बाकी हैं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 93 रन की साझेदारी निभाई जबकि टीम ने 120 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। 

खुशखबरी! रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकता है ये दिग्गज

बांगड़ ने बल्लेबाजों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'हमने देखा कि हमने बीते समय में कैसा प्रदर्शन किया और हमें किन क्षेत्रों में अनुकूलित होना चाहिए। बातचीत के बाद हमने हल निकाला। बल्लेबाजों ने सचमुच इन चीजों का इस्तेमाल किया और अपने पैरों का बखूबी इस्तेमाल किया। वे बैकफुट पर भी खेले। इसलिये उन्होंने पिछली तीन पारियों की तुलना में निश्चित रूप से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें