फोटो गैलरी

Hindi Newsओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ

12 विकेट के पीछे पांच दिग्गज स्पिनर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मेहमान टीम ने महज तीन दिनों में ही 333 रनों से जीत लिया। इस जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई स

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 08:29 AM

12 विकेट के पीछे पांच दिग्गज स्पिनर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मेहमान टीम ने महज तीन दिनों में ही 333 रनों से जीत लिया। इस जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओकीफ। क्या आप जानते हैं कि ओकीफ की सफलता के पीछे दुनिया के पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ था, जिसमें एक भारतीय भी शामिल है।

भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीराम पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े थे। भारत दौरे के लिए ओकीफ लंबे समय से तैयारी कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने बिग बैश भी बीच में ही छोड़ दी थी। आगे की स्लाइड में पढ़ें वो कौन से पांच स्पिनर हैं जिन्होंने ओकीफ को इस दौरे के लिए तैयार किया...

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ1 / 5

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ

'श्रीराम का बड़ा रोल'

लेफ्ट आर्म स्पिनर श्रीधरन श्रीराम ने भारत के लिए महज 8 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल 9 विकेट लिए। श्रीराम ने भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला। वो इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हैं। पहली पारी में भी ओकीफ ने लंच ब्रेक के दौरान वक्त निकाला और नेट्स पर श्रीराम के साथ कुछ समय बिताया।

ओकीफ ने खुद बताया कि श्रीराम के साथ खासियत यह है कि वे भारत के हालात जानते हैं। वे जानते हैं कि भारत में हर सेशन में कैसे बॉलिंग की जाती है। भारत के बैट्समैन किस तरह सोचते हैं। ओकीफ ने कहा, 'नेट्स पर मैं वेरिएशन लाने की कोशिश करता था। सीम और आर्म एंगल बदल-बदलकर बॉलिंग करता था। मेरी परफॉर्मेंस में भले ही आप यह बात नोटिस ना करें लेकिन नेट्स पर हुई प्रैक्टिस से मुझे फायदा मिला। पहली इनिंग में छह ओवर में मैंने साधारण बॉलिंग की। लेकिन सेशन ब्रेक के दौरान श्रीराम मुझे टिप्स देते रहे। वे मुझे नेट्स पर भी सिखाते थे कि हर एंगल के साथ तब तक बॉलिंग करते रहो, जब तक तुम उसे लेकर कम्फर्टेबल ना हो जाओ।'

ओकीफ ने आगे बताया, 'मेरे पास अच्छे कोच हैं जो मुझे हर सेशन के बीच टिप्स देते रहे। श्रीराम बेबाकी से हर बात कहते हैं। यह मुझे अच्छा लगता है। वे बेहतरीन स्पिन बॉलिंग कोच हैं। वे टीम के लिए असरदार हैं। उनसे मुझे मदद मिली है।' आगे की स्लाइड में पढ़ें बाकी किस दिग्गज स्पिनर ने ओकीफ को क्या-क्या सलाह दी...

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ2 / 5

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ

मुथैया मुरलीधरन से ओकीफ ने 'ये' सीखा

ओकीफ को और बेहतर गेंदबाज बनाने में श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का भी हाथ रहा। ओकीफ के मुताबिक, 'मुरलीधरन ने मुझे वैरिएशन सिखाया। इससे मुझे काफी मदद मिली।' मुरलीधरन ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को मजबूत करने के लिए 2014 में 15 दिन का सेशन किया था। ओकीफ के मुताबिक, 'मुरली ने कहा कि अगर पिच टर्न नहीं करती तो दूसरे रास्ते तलाशने होंगे। अहम बात है विकेट लेना। भारतीय पिचों पर क्रॉस सीम भी कारगर साबित होगी। मैंने उनसे दूसरा सीखी।' इंग्लैंड के मोंटी पनेसर ने भी ओकीफ को कुछ अहम टिप्स दिए थे...

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ3 / 5

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ

पनेसर ने बताया कैसे करो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान

ओकीफ ने भारत दौरे से पहले ही ये बात बताई थी कि रंगना हेराथ, मोंटी और डेनियल विटोरी ने उन्हें इस दौरे पर बॉलिंग के लिए टिप्स दिए थे। ओकीफ के मुताबिक, 'उन्हें तीन बातों पर फोकस करने को कहा गया था। बाउंड्री मत दो, प्रेशर बनाओ और स्टंप्स पर अटैक करो।' ओकीफे ने कहा, 'मोंटी ने बैट्समैन को बाउंड्री ना देने की सलाह दी। ये मुश्किल लग रहा था, लेकिन मोंटी ने जो प्वॉइंट बताए थे, उन्हें आसानी से अपनाया जा सकता था।' ओकीफ ने बताया, 'मोंटी ने मुझसे कहा था कि इंडिया में स्लो और टर्निंग विकेट मिलेंगे। यहां हालात को समझकर तुरंत उसके हिसाब से ढलना होगा। मोंटी ने इंडिया में टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर काफी कामयाब भी रहे।' आगे की स्लाइड में पढ़ें विटोरी और हेराथ ने क्या सलाह दी थी...

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ4 / 5

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ

'स्टंप्स पर अटैक करना सीखा इन दोनों से'

ओकीफ ने बताया रंगना हेराथ और डेनियल विटोरी ने उन्हें स्टंप्स पर बॉल फेंकने की सलाह दी थी। ओकीफ को कहा गया कि वो हालात से घबराएं नहीं, ना ही बैट्समैन के बड़े नाम से। ओकीफे ने बताया कि नाथन लॉयन यहां पहले खेल चुके थे और मैंने उनसे बात की। इसके बाद उन्होंने डेनियल विटोरी से सलाह ली।


 

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ5 / 5

ओकीफ के 12 विकेट के पीछे एक इंडियन समेत पांच दिग्गज स्पिनरों का हाथ