फोटो गैलरी

Hindi Newsमहाशिवरात्रि: बाबा वैद्यनाथधाम व बासुकीननाथ में जलार्पण के लिए लगी कतार

महाशिवरात्रि: बाबा वैद्यनाथधाम व बासुकीननाथ में जलार्पण के लिए लगी कतार

फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि पर बाबा वैद्यनाथ दरबार व बासुकीनाथ में भक्तों की लंबी कतार लगी। महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जलार्पण के लिए कतार में लग गई। जलार्पण के...

महाशिवरात्रि: बाबा वैद्यनाथधाम व बासुकीननाथ में जलार्पण के लिए लगी कतार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Feb 2017 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि पर बाबा वैद्यनाथ दरबार व बासुकीनाथ में भक्तों की लंबी कतार लगी। महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जलार्पण के लिए कतार में लग गई। जलार्पण के लिए शुक्रवार सुबह 10 बजे तक करीब आठ किमी लंबी कतार लगी रही। दोपहर तक अनुमान के मुताबिक करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया। वहीं बाबा बासुकीनाथ में दोपहर तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।

बाबा वैद्यनाथधाम में भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर प्रांगण सहित पूरे रूट लाइनिंग में प्रयाप्त संख्या में बल तैयान किया गया है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए पीटीसी पद्मा हजारीबाग, जैप पांच से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे सहित कई बीआईपी कामनालिंग की पूजा अर्चना कर मंगलकामना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें