फोटो गैलरी

Hindi Newsब्राह्मण समाज आज मनाएगा परशुराम जयंती

ब्राह्मण समाज आज मनाएगा परशुराम जयंती

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शनिवार को परशुराम जयंती मनाएगा। प्रदेश संयोजक श्रीराम पांडे ने बताया कि जयंती समारोह बाघमारा क्षेत्र के बड़ा पांडेडिह स्थित शिव मंदिर में आयोजित होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली...

ब्राह्मण समाज आज मनाएगा परशुराम जयंती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शनिवार को परशुराम जयंती मनाएगा। प्रदेश संयोजक श्रीराम पांडे ने बताया कि जयंती समारोह बाघमारा क्षेत्र के बड़ा पांडेडिह स्थित शिव मंदिर में आयोजित होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। समारोह का उदघाटन काको शंकर मठ के दंडीस्वामी सुरेश स्वरा नंद पाठक करेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में समाज के लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम के बताए गए मार्गों पर चलने के लिए सभी लोग संकल्प लेंगे। समाज से अपील की जाएगी कि वे अपने बच्चों संस्कारी बनाएं तब ही उनका व समाज का समूचित विकास होगा। साथ ही 30 अप्रैल को ब्राह्मण बटुकों का समूहिक यगोपवित संस्कार विधि विधान से कराया जाना है। इन सभी कार्यों के लिए ब्राह्मण कल्याण मंच को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सफल आयोजन को लेकर भरत पांडे, नकुल पांडेय, सुमन पांडेय, पवन मिश्रा, सनातन पांडे, शक्ति पाठक सहित अन्य लोग सक्रिय हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें