फोटो गैलरी

Hindi Newsमोबाइल पर न दें खाता व एटीएम की जानकारी : एजीएम

मोबाइल पर न दें खाता व एटीएम की जानकारी : एजीएम

आरबीआई के एजीएम संजीव कुमार ने कहा कि बैंकिंग संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, खाता व एटीएम की जानकारी मोबाइल फोन पर किसी को न दें। अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। कोई भी बैंक प्रबंधक ग्राहकों से...

मोबाइल पर न दें खाता व एटीएम की जानकारी : एजीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

आरबीआई के एजीएम संजीव कुमार ने कहा कि बैंकिंग संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, खाता व एटीएम की जानकारी मोबाइल फोन पर किसी को न दें। अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। कोई भी बैंक प्रबंधक ग्राहकों से ऐसी सूचना मोबाइल पर नहीं मांगते हैं। इसलिए ग्राहकों को ऐसे कॉल आने पर सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। मोहनपुर स्थित एलडीएम कार्यालय परिसर में गुरुवार को वित्तीय जागरूकता सह डिजिटल व कैशलेस बैंकिंग जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आरबीआई एजीएम श्री कुमार ने कहा कि ग्राहकों की थोड़ी सजगता के कारण वे अपनी राशि बचा सकते हैं। बैंंक में ग्राहकों की पूरी जानकारी रहती है। इसलिये आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को यह बता दें कि मोबाइल व बेसिक फोन पर किसी को भी खाता, एटीएम की जानकारी नहीं दें। उन्होंने खाता को आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर से लिंकअप करने की भी सलाह दी। ताकि हर प्रकार की बैंकिंग एवं बैंक से जुड़े योजनाओं की जानकारी आपको घर बैठे मिले। इस दौरान डिजिटल बैंकिंग, कैशलेस, भीम एप, सुकन्या समृद्धि योजना, पीओएस मशीन, एटीएम, डेविट एवं प्रीपेड, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि की जानकारी दी गयी। साथ ही प्रशिक्षु महिलाओं से भी बैंकिंग की जानकारी संबंधित पूछताछ के बाद एक प्रपत्र पर जानकारी दी गयी। एलडीएम भगीरथ साह ने कहा कि मोबाइल बैंकिंग काफी सुरक्षित प्रक्रिया है। शुरुआती दौर में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन बाद में यह काफी सरल लगती है। आजकल सभी लोग स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं, जिसमें भीम एप लोड कर लेने-देन प्रक्रिया कर सकते हैं। मौके पर वित्तीय साक्षरता निदेशक एसके झा, आरएसईटीवाई निदेशक सुदीप कुमार सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें