फोटो गैलरी

Hindi Newsजख्म प्रतिवेदन नहीं देने पर पीएचसी में हंगामा

जख्म प्रतिवेदन नहीं देने पर पीएचसी में हंगामा

बहादुरपुर प्रखंड स्थित पीएचसी में जख्म प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करवाने के कारण लोगों ने शुक्रवार को जमकर बवाल मचाया। उन लोगों का आरोप था कि बेवजह यहां के चिकित्सक जख्म प्रतिवेदन देने में देरी करते हैं।...

जख्म प्रतिवेदन नहीं देने पर पीएचसी में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बहादुरपुर प्रखंड स्थित पीएचसी में जख्म प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करवाने के कारण लोगों ने शुक्रवार को जमकर बवाल मचाया। उन लोगों का आरोप था कि बेवजह यहां के चिकित्सक जख्म प्रतिवेदन देने में देरी करते हैं। उन लोगों ने जख्म प्रतिवेदन के एवज में वहां के कर्मियों पर पैसा मांगने का भी आरोप लगाया है। जख्म प्रतिवेदन समय पर नहीं मिलने से आरोपियों पर कार्रवाई करने में प्रशासन को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

कुछ दिन पहले अनार कोठी गांव में मारपीट होने के कारण गुलनाज खातून, अशरफ आलम, वसीर अहमद, शाहनवाज, आफताब, मो. अतुल अहमद को इलाज के लिए बहादुरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जिसका जख्म प्रतिवेदन प्रशासन के द्वारा कई बार मांग की गई। परंतु स्वास्थ्य केंद्र से अब तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण उक्त लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जमकर बवाल किया।

वहीं उपस्थित चिकित्सक डॉ. आरके चौधरी और बहादुरपुर देकुली के मुखिया नंदलाल ठाकुर के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें