फोटो गैलरी

Hindi Newsशरारती ने मंदिर परिसर की झोपड़ी में लगायी आग

शरारती ने मंदिर परिसर की झोपड़ी में लगायी आग

स्थानीय थाना क्षेंत्र के असराहा गांव में निर्माणाधीन महावीर मंदिर परिसर स्थित एक झोपड़ी में कुछ शरारती तत्वों ने 27 अप्रैल की रात आग लगा दी। इससे घर सहित उसमें रखे आवश्यक सामान जलकर नष्ट हो गये। जबकि...

शरारती ने मंदिर परिसर की झोपड़ी में लगायी आग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय थाना क्षेंत्र के असराहा गांव में निर्माणाधीन महावीर मंदिर परिसर स्थित एक झोपड़ी में कुछ शरारती तत्वों ने 27 अप्रैल की रात आग लगा दी। इससे घर सहित उसमें रखे आवश्यक सामान जलकर नष्ट हो गये। जबकि उसमें सो रहे मंदिर के पुजारी सहित दो लोग बाल-बाल बचे। घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये।

सूचना मिलते ही बीडीओ मो. तौकीर हाशमी, सीओ संतोष कुमार सुमन, केवटी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद तथा रैयाम के पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर कर तथा दोषी पर कार्रवाई करने के अश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। इसी बीच एसडीओ डॉ. गजेन्द्र प्रसाद सिंह तथा एसडीपीओ दिलनवाज अहमद थाना पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए और घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

इस संबंध में वार्ड सदस्य सहदेव चौपाल के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें वहां के मुखिया पति खुर्शीद आलम, मो. जाकीर भोला, अंसारी तथा मो अंजाम पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। इसमें 4 लाख के सामान जलकर नष्ट होने और मंदिर का निर्माण करने पर पुजारी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें