फोटो गैलरी

Hindi News10वीं और 12वीं पास के लिए दिल्ली में 217 पद खाली

10वीं और 12वीं पास के लिए दिल्ली में 217 पद खाली

दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने सफाईवाला, पम्प ऑपरेटर, प्यून और माली के पदों के लिए कुल 217 रिक्तियां घोषित की हैं। बोर्ड एक मई से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। यह प्रक्रिया 31 मई तक...

10वीं और 12वीं पास के लिए दिल्ली में 217 पद खाली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने सफाईवाला, पम्प ऑपरेटर, प्यून और माली के पदों के लिए कुल 217 रिक्तियां घोषित की हैं। बोर्ड एक मई से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। यह प्रक्रिया 31 मई तक जारी रहेगी। पदों के लिए आवश्यक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आगे पढ़ें :
सफाईवाला, पद : 195 (अनारक्षित-58)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये होगा।
पम्प ऑपरेटर, पद : 13 (अनारक्षित-05)
योग्यता

-मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
-इलेक्ट्रिकल या समकक्ष ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये होगा।
प्यून, पद : 03 (अनारक्षित-01)
योग्यता : दसवीं में पास हो या समकक्ष योग्यता हो।
माली, पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता : दसवीं में पास हो। बागवानी से संबंधित कार्यों की भी जानकारी हो।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पदों के लिए) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये होगा।
आयु सीमा (सभी पदों के लिए)
31 मई 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

जरूरी सूचना
-शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु की गणना 31 मई 2017 को आधार मानकर की जाएंगी।
-आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म भरने से पहले निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें।
-उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली कंटोनमेंट बोर्ड दो या इससे अधिक पदों के लिए एक ही दिन परीक्षा का आयोजन भी कर सकता है।
चयन प्रक्रिया
-प्राप्त आवेदनों के आधार पर पहले दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड एक तय संख्या में आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा। इसके लिए बोर्ड शैक्षणिक योग्यता और अंक प्रतिशत को आधार बनाएगा।  
-शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू और फिजिकल एंडुरेंस टेस्ट/ स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा।
-परीक्षा का आयोजन केवल सिर्फ दिल्ली में होगा।
आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना है।  
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर दाईं तरफ मौजूद 'रिक्रूटमेंट' ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद खुलने वाले वेबपेज पर 'रिक्रूटमेंट' शीर्षक के नीचे दिए गए 'ऑनलाइन रिक्रूटमेंट फॉर वैरियस पोस्ट' के 'व्यू' लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर विज्ञापन डाउनलोड होगा।
-अब विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें।
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक एक मई से इसी वेबपेज पर उपलब्ध होगा।
-इस फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरें और ‘सब्मिट’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें। फिर जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
महत्वपूर्ण तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 31 मई 2017
-ऑनलाइन आवेदन के शुरू होने की तिथि : 01 मई 2017
अधिक जानकारी यहां
फोन : 011- 25693837
ई-मेल : ceodelhicantt@gmail.com

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें