फोटो गैलरी

Hindi NewsUPSC: भारतीय वन सेवा परीक्षा-2017 के लिए करें आवेदन

UPSC: भारतीय वन सेवा परीक्षा-2017 के लिए करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ‘भारतीय वन सेवा परीक्षा-2017’ से 110 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस सेवा का हिस्सा बनने के लिए पहले सिविल सेवा की प्रारंभिक...

UPSC: भारतीय वन सेवा परीक्षा-2017 के लिए करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ‘भारतीय वन सेवा परीक्षा-2017’ से 110 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस सेवा का हिस्सा बनने के लिए पहले सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। फिर वन सेवा की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में भी उत्तीर्ण होना होगा। इच्छुक व्यक्ति प्रारंभिक परीक्षा के लिए 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता : एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हो। 

आयु सीमा : 1 अगस्त 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष हो और अधिकतम आयु 32 वर्ष से कम हो। उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1985 से पहले और 1 अगस्त 1996 के बाद न हुआ हो।   

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांगों को छूट। भुगतान कैश या नेटर्बैंंकग या मास्टर/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 17 मार्च 2017 (शाम 6 बजे तक)

फोन : 011-23385271
वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें