फोटो गैलरी

Hindi Newsभुवनेश्वर का एम्स नियुक्त करेगा 72 जूनियर रेजिडेंट

भुवनेश्वर का एम्स नियुक्त करेगा 72 जूनियर रेजिडेंट

भुवनेश्वर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जूनियर रेजिडेंट (जेआर) के 72 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी चार अप्रैल को निर्धारित पते पर पहुंचकर सीधे इंटरव्यू में...

भुवनेश्वर का एम्स नियुक्त करेगा 72 जूनियर रेजिडेंट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

भुवनेश्वर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जूनियर रेजिडेंट (जेआर) के 72 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी चार अप्रैल को निर्धारित पते पर पहुंचकर सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति शुरू में छह महीने के लिए अनुबंध पर की जाएगी। अनुबंध की इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। अन्य जानकारियों पर एक नजर :

पढ़ें जॉब्स की खबरें

जूनियर रेजिडेंट, पद : 72

श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का विवरण

-अनारक्षित, पद : 38

-ओबीसी, पद : 18

-एससी, पद : 10

-एसटी, पद : 06

योग्यता

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस/ बीडीएस की डिग्री प्राप्त हो। कंपल्सरी इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो।

-मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई)/ डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई)/ स्टेट मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।

वेतन : 50,000 रुपये प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क

-1000 रुपये। एससी और एसटी के लिए 500 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

-दिव्यांगों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त होगी।

शुल्क के भुगतान के लिए खाते का विवरण

बैंक का नाम : बैंक ऑफ इंडिया

ब्रांच : एम्स, भुवनेश्वर ब्रांच, ओडिशा

अकाउंट नंबर : 557820110000006

आईएफएससी कोड : BIKD0005578

एमआईसीआर : 751013019

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।

-उसके बाद 'वॉट्स न्यू' शीर्षक के नीचे मौजूद 'रिक्रूटमेंट ऑफ जूनियर रेजिडेंट्स ऑन कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस...भुवनेश्वर' लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता को जांच लें।

-विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा जुड़ा हुआ है। उसे डाउनलोड करें और ए4 साइज के पेपर पर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

-अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई तमाम जानकारियों को निर्देशों के अनुसार भरें। साथ ही उसमें निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं।

इंटरव्यू में साथ ले जाएं ये दस्तावेज

-भरा हुआ आवेदन फॉर्म

-पहचान पत्र (पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर कार्ड/ आधार कार्ड)

-आवास प्रमाणपत्र

-जन्म तिथि को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज (10वीं का प्रमाणपत्र)

-शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेज

-एमसीआई/ डीसीआई/ स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण का प्रमाणपत्र

-जाति प्रमाणपत्र (यदि हो)

-आवेदन शुल्क के भुगतान का प्रमाण

सूचना : उपर्युक्त दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ उनकी एक सेट सेल्फ अटेस्ट फोटेकॉपी और पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो साथ लेकर जाएं।

 

इंटरव्यू/ लिखित परीक्षा का आयोजन

तारीख : 04 अप्रैल 2017

रिपोर्टिंग का समय : सुबह 8 बजे से 9 बजे तक

स्थान : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज भुवनेश्वर, सिजुआ,

पोस्ट : दुमुदुमा, भुवनेश्वर-751019 (ओडिशा)

ज्यादा जानकारी यहां

फोन : 0674-2476789

ई-मेल : info@aiimsbhubaneswar.edu.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें