फोटो गैलरी

Hindi NewsJEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP

JEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP

रोजाना क्लास अटेंड करना और थोड़ा सा कॉन्फिडेंस बस यही था जेईई मैन्स 2017 के टॉपर राजस्थान के कल्पित की सफलता का मूल मंत्र। जी हां ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम मैन्स (jEE Mains) 2017 में कल्पित ने 360

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 05:59 PM

रोजाना क्लास अटेंड करना और थोड़ा सा कॉन्फिडेंस बस यही था जेईई मैन्स 2017 के टॉपर राजस्थान के कल्पित की सफलता का मूल मंत्र। जी हां ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम मैन्स (jEE Mains) 2017 में कल्पित ने 360 में से 360 स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम मैन्स 2017 का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया है। 

कल्पित के पिता पुष्कर वीरवल उदयपुर के एक सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर हैं और उनकी मां पुष्पा वीरवल सरकारी स्कूल में टीचर हैं। कल्पित का बड़ा भाई एम्स में मेडिकल स्टूडेंट है।

उदयपुर से कल्पित ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' को बताया कि सुबह सीबीएसई के चैयरपर्सन आर के चतुर्वेदी ने उन्हें फोन पर यह खुशखबरी सुनाई। कल्पित जनरल के साथ-साथ एसी कैटेगरी में भी टॉपर हैं और उसका स्कोर 360 में से 360 है।   


नतीजा: जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम

अपनी इस सफलता पर 17 साल के कल्पित कहते हैं कि जेईई मैन्स को टॉप करना उसके लिए बहुत ही खुशी का पल है। कल्पित ने यह भी बताया कि मैं जेईई मैन्स की जगह जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था जो अगले महीने आयोजित किया जाएगा।  कल्पित ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम एमडीएस पब्लिक स्कूल से दिए हैं जिसके रिजल्ट का अभी इंतजार है।

JEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP1 / 3

JEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP

सफलता का मूल मंत्र
अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कल्पित कहते हैं कि मैंने लगातार पढ़ाई की, कभी क्लास मिस नहीं और हमेशा अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए रखा। अपने अध्यापकों से अपनी दिक्कतों का समाधान पूछा और जेईई मैन्स में सफलता हासिल की। मैं दिन में कोचिंग क्लास और स्कूल के अलावा 5-6 घंटे पढ़ाई करता था। 

सफलता का श्रेय 
सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए वीरवल कहते हैं कि उनके परिवार, टीचरों और कोटा की कोचिंग ने उनकी बहुत मदद की। वह 8वीं क्लास से कोचिंग ले रहे थे। यही नहीं अपने परिवार का धन्यवाद करते हुए वो कहते हैं कि मेरी परिवार ने मेरी इतने अच्छे से देखभाल की कि मैं बीमार नहीं पड़ा और मेरी पढ़ाई प्रभावित नहीं हुई।

JEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP2 / 3

JEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP

जब कल्पित से पूछा गया कि क्या वो पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करते थे या नहीं तो उनका जवाब था कि वो स्मार्टफोन का बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल का जानकारी एकत्रित करने के लिए करता हूं। मैंने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल नहीं किया। वीरवल को क्रिकेट, बैडमिंटन, म्यूजिक का बहुत शौक है। कल्पित का अभी करियर को लेकर कोई प्लान नहीं है लेकिन वह आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेना चाहता है। 

आपको बता दें कि जेईई मैन्स की परीक्षा 2 अप्रैल को आयोजित की गई थी और इसमें 10 लाख छात्र शामिल हुए थे।

JEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP3 / 3

JEE Mains 2017: कंपाउंडर के बेटे ने 360/360 स्कोर के साथ किया TOP