फोटो गैलरी

Hindi News17000 पदों पर TGT की भर्ती, 15 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

17000 पदों पर TGT की भर्ती, 15 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च है।  पदों को राज्य के अनुसूचित और गैर-अनुसूचित जिलों के आधार पर...

17000 पदों पर TGT की भर्ती, 15 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Feb 2017 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च है।  पदों को राज्य के अनुसूचित और गैर-अनुसूचित जिलों के आधार पर बांटा गया है। सभी नियुक्तियां 'संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016' के माध्यम से की जाएंगी। 

इन विषयों के लिए होंगी भर्तियां 
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उड़िया, बंगला, नागपुरी, पंच परगनिया, कुरमाली,  मुण्डारी, कुडूख, गणित एवं भौतिकी, जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र, इतिहास एवं नागरिक शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, खड़िया, कृषि, फारसी, संथाली, अरबी, खोरठा         

जरूरी योग्यता (सभी विषय) : न्यूनतम 45%अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बीएड की डिग्री हो। संस्कृत, उर्दू, फारसी,अरबी के लिए पीजी डिग्री हो।

अधिकतम आयु : 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।   

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 15 मार्च 2017 (शाम 5 बजे तक) 
आवेदन शुल्क : 460 रुपये
वेबसाइट :  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें